राज्यसभा चुनाव : यूपीए से शिबू सोरेन ने परचा भरा, भाजपा ने दीपक प्रकाश को उतारा

यूपीए की ओर से झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने परचा भर दिया है. इधर, भाजपा ने भी राज्यसभा की एक सीट के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है.

By Pritish Sahay | March 12, 2020 5:56 AM
an image

रांची : झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगरमी तेज है. 26 मार्च को होनेवाले चुनाव के लिए झामुमो और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. बुधवार को यूपीए की ओर से झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने परचा भर दिया है. श्री सोरेन ने विधानसभा सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद के समक्ष एक सेट में नामांकन दाखिल किया.

इधर, भाजपा ने भी राज्यसभा की एक सीट के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. पिछले माह ही प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये गये श्री प्रकाश के लिए यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है. बुधवार देर शाम दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में श्री प्रकाश के नाम पर मुहर लगायी गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी सहित आला नेताओं की बैठक में अलग-अलग राज्यों के लिए नौ उम्मीदवार घोषित किये गये.

शिबू तीसरी बार जायेंगे राज्यसभा : गठबंधन के उम्मीदवार शिबू सोरेन का तीसरी बार राज्यसभा पहुंचना तय है. झामुमो के पास इसके लिए पर्याप्त आंकड़े भी हैं. यूपीए ने दूसरी सीट पर भी उम्मीदवार उतार दिया, तो भाजपा को जोर लगाना पड़ सकता है. कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस दूसरी सीट पर उम्मीदवार देगी.

सरयू बोले – अभी तो उम्मीदवार आया है, तय नहीं किया : निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि दीपक प्रकाश से व्यक्तिगत रूप से निकटता रही है, लेकिन वह पार्टी के उम्मीदवार हैं. अभी तय नहीं किया है. रांची से बाहर हूं, आने के बाद तय करूंगा. वैसे भी दीपक प्रकाश जीत जायेंगे, हमारे समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी. अभी उम्मीदवार आने बाकी हैं, समय के साथ निर्णय लिया जायेगा.

शिबू सोरेन की जीत तय, तीसरा उम्मीदवार आया, तो भाजपा को लगाना होगा जोर

समझें राज्यसभा में वोट का गणित

शिबू सोरेन को जीत के

लिए चाहिए 28 वोट

झामुमो के पास 29 विधायक

(मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के

दुमका सीट छोड़ने के बाद)

भाजपा के दीपक प्रकाश को जीत

के लिए चाहिए 27 वोट

भाजपा : 26 + आजसू : 02 = कुल 28

भाजपा को आजसू का समर्थन हर हाल में चाहिए. इसके साथ ही भाजपा की नजर निर्दलीय विधायक अमित यादव और सरयू राय पर होगी

दलगत स्थिति

झामुमो 29

भाजपा 25+1

(बाबूलाल मरांडी के शामिल होने के बाद)

कांग्रेस 16+2

(प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के शामिल होने के बाद)

राजद 01

आजसू 02

निर्दलीय 02

एनसीपी 01

माले 01

ढुलू महतो के वोट को लेकर संशय

भाजपा विधायक ढुलू महतो के वोट को लेकर संशय की स्थिति है. श्री महतो पर वारंट है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह वोट से दूर रह सकते हैं. वहीं, ढुलू को सरेंडर कराने की कोशिश और अनुमति के लिए वोटिंग का प्रयास हो सकता है.

बोले हेमंत सोरेन – गुरुजी की जीत तय है दूसरी सीट पर भी नजर

मुख्यमंत्री व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि गुरुजी की जीत तय है. गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. दूसरी सीट पर भी हमारी नजर है. इसको लेकर गठबंधन के अंदर बात होगी.

राज्य गठन से आजसू नैसर्गिक सहयोगी साथ मिलेगा : दीपक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा के उम्मीदवार दीपक प्रकाश ने कहा है कि वह सभी का भरोसा जीतेंगे. भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है. उसी का एक उदाहरण है कि मुझ पर पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताया है. आजसू पार्टी राज्य गठन से ही हमारी नैसर्गिक सहयोगी रही है. हर अवसर पर साथ दिया है. हमें भरोसा है कि आजसू पार्टी का साथ मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version