खलारी. डीएवी स्कूल, खलारी में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक विशेष आओ राखी बनायें, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगितो पूरी तरह देश के वीर सैनिकों को समर्पित रहा. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना तथा रक्षाबंधन के माध्यम से सैनिकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करना था. कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मोतियों, बिंदियों, रेशमी धागों एवं रंग-बिरंगी सजावटी सामग्रियों से सजी भावनात्मक, रचनात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत राखियां तैयार कीं. हर राखी न केवल बच्चों की कल्पनाशीलता का प्रतीक थी, बल्कि उसमें सैनिकों के प्रति सम्मान और आत्मीयता की झलक भी दिखाई दी. प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ राखियों को पहलगाम हेडक्वार्टर भेजा जायेगा, ताकि वे भारतीय सैनिकों की कलाइयों की शोभा बढ़ाये और उनके चेहरों पर मुस्कान लाये. विद्यालय के प्राचार्य डा कमलेश कुमार ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी गतिविधियाा विद्यार्थियों को संवेदनशील, जागरूक और देशभक्त नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं. कार्यक्रम के सफल संचालन में विज्ञान शिक्षक डीएन महतो, अंग्रेजी शिक्षिका प्रेरणा सिंह और कला शिक्षक कुणाल भगत का विशेष योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें