Ram Navami: श्री महावीर मंडल चर्च रोड का अखाड़ा वर्ष 1951 से निकल रहा है. अखाड़े की स्थापना में स्व नंद किशोर साहू और स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इस अखाड़े की स्थापना चर्च रोड सेकेंड स्ट्रीट के समीप स्थित चौराहे के समीप की गयी थी. आज भी यहां अखाड़ा है. अब यहां वृहद मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. पहले महावीरी झंडा कम हुआ करता था, लेकिन परंपरागत हथियार अधिक होते थे. यहां के अखाड़े में चुटिया सहित आसपास के अन्य अखाड़ों का मिलन होता है. इसके बाद यह शोभायात्रा मेन रोड पहुंचकर मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो जाती है. पहले जहां चार से पांच झंडा शामिल होता था. वहीं, अब 50 से अधिक झंडा शामिल होता है. मंडल की ओर से अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में अखाड़ाधारी हिस्सा लेते हैं. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें