Ram Navami: 1929 के पहले से निकल रही है महावीर मंडल पुंदाग की शोभायात्रा

Ram Navami: महावीर मंडल पुंदाग की शोभायात्रा में आज भी परंपरागत वाद्य यंत्र बजाये जाते हैं. यहां की शोभायात्रा काफी लंबी दूरी तक का सफर तय करती है. समिति के लोगों ने कहा कि लगभग 30 किमी तक की दूरी हमलोग तय करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2023 9:06 AM
feature

Ram Navami: श्रीश्री महावीर मंडल पुंदाग में 1929 के पूर्व से रामनवमी की शोभायात्रा निकल रही है. पहले गांव में ही अखाड़ा घूमकर व गाजे-बाजे का प्रदर्शन कर जुलूस का समापन हो जाता था. सन 1929 से महावीर मंडल के नेतृत्व में यहां की शोभायात्रा मेन रोड होकर तपोवन मंदिर जाने लगी. तब से हमेशा इस परंपरा का निर्वहन हो रहा है.

पुंदाग में चौक के समीप अखाड़ा बना हुआ है. अखाड़े का नेतृत्व महावीर राम कश्यप, धनराज साहू, जतरु साहू, बुतरु साहू आदि करते हैं. यहां की शोभायात्रा में आज भी परंपरागत वाद्य यंत्र बजाये जाते हैं. यहां की शोभायात्रा काफी लंबी दूरी तक का सफर तय करती है. समिति के लोगों ने कहा कि लगभग 30 किमी तक की दूरी हमलोग तय करते हैं. यहां की शोभायात्रा सुबह नौ से 10 बजे के बीच निकल जाती है. झंडा लेकर चलनेवाले लोग खाली पैर पूरे इलाके का भ्रमण करते हैं. शोभायात्रा के साथ जीवंत झांकी भी निकलती है.

सभी जाति व धर्म के लोग इसमें शामिल होते हैं. शोभायात्रा में अस्त-शस्त्र का संचालन आकर्षण का केंद्र रहता है. शोभायात्रा लगभग 11 बजे रात अपने अखाड़े में लौट जाती है. यहां पहले चार से पांच झंडा के साथ शोभायात्रा निकलती थी. वर्तमान में 20 बड़े और सैकड़ों छोटे झंडे शामिल होते हैं. वर्तमान कमेटी में अध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव लोकेश कुमार व सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष सूरज साहू, राकेश कुमार, शक्ति कुमार, संरक्षक धनीनाथ साहू, ओम प्रकाश कुमार, प्रो धनेश्वर महतो, निर्मल मुंडा आदि हैं.

वासंतिक नवरात्र कल से, मां का नौका पर होगा आगमन

रांची. वासंतिक नवरात्र बुधवार से शुरू हो रहा है. मंदिरों व घरों में इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. इस दिन रात 9.24 बजे तक प्रतिपदा है. इस कारण से भक्तों को कलश स्थापना करने व पूजा करने के लिए काफी समय मिल रहा है. वाराणसी पंचांग के अनुसार, मां का आगमन नौका पर हो रहा है, जो शुभ माना जा रहा है. वहीं, माता का गमन हाथी पर हो रहा है. इससे उत्तम बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Sarhul Festival: सरहुलमय हुई राजधानी रांची, 300 से अधिक अखड़ा से निकलेगी शोभायात्रा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version