झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर
Ramdas Soren on Ventilator: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वह लाइफ सपोर्ट (वेंटिलेटर) पर हैं. शनिवार से ही उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. रामदास सोरेन बाथरूम में गिर गये, जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयीं. सिर में चोट लगने की वजह से ब्रेन हेमरेज हो गया और उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया.
By Mithilesh Jha | August 3, 2025 7:07 PM
Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक है. उनका नयी दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. रामदास सोरेन शनिवार को अपने आवास पर बाथरूम में गिर गये थे. उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयीं थीं. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शनिवार से वेंटिलेटर पर हैं रामदास सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता रामदास सोरेन (62) को शनिवार को जमशेदपुर से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचाया गया और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. रामदास सोरेन शनिवार से जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर हैं. अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट के विधायक हैं. वह वर्ष 2009 से अब तक 3 बार विधायक चुने गये हैं. 2009, 2019 और 2024 में रामदास सोरेन घाटशिला के विधायक बने. पहली बार उन्हें सरकार में मंत्री बनाया गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।