Ranchi AQI News: झारखंड की राजधानी रांची में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह हवा में जहर घुलने लगा है. हालांकि, स्थिति दिल्ली जितनी बदतर नहीं हुई है, लेकिन सावधानी और सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है. आईक्यू एयर की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली और मुंबई के बाद रांची तीसरा ऐसा शहर है, जहां की हवा में बड़े पैमाने पर जहर घुल चुका है. आने वाले एक-दो दिन तक इसमें कमी आएगी, लेकिन उसके बाद वायु की गुणवत्ता और खराब होती जाएगी. रविवार (पांच नवंबर) को रांची का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 152 हो गया, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकार है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले तीन दिन तक रांची का एक्यूआई 141 से 150 के बीच रहेगा, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक है. बता दें कि दिल्ली का एक्यूआई आज 292, जबकि मुंबई का 165 रहा. रांची का एक्यूआई 152 है, जो राजस्थान की राजधानी रायपुर और महाराष्ट्र के नागपुर शहर जितना है. आईक्यू एयर ने कहा है कि 9 नवंबर को रांची का एक्यूआई 157 हो जाएगा, जबकि 10 नवंबर को इसके बढ़कर 159 हो जाने की संभावना है. दिवाली के दिन और उसके बाद हवा में कितना जहर घुलेगा, इसका अनुमान अभी नहीं लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें