Home Badi Khabar रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा, जल्द तैयार होगा 2 और एरो ब्रिज

रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा, जल्द तैयार होगा 2 और एरो ब्रिज

0
रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा, जल्द तैयार होगा 2 और एरो ब्रिज

aerobridge in birsa munda airport ranchi रांची : आनेवाले दिनों में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जायेगी. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि वर्तमान में यहां हवाई जहाज में चढ़ने के लिए दो एरो ब्रिज उपलब्ध है. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक दो और एरो ब्रिज बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद यात्री एक ही समय में चार विमानों में टर्मिनल बिल्डिंग से प्रवेश कर सकेंगे.

उन्हें पैदल या बस द्वारा विमान तक नहीं जाना पड़ेगा. श्री शर्मा ने कहा कि विमानों के लिए पार्किंग वे में भी बढ़ोतरी की गयी है. पहले जहां पांच विमान पार्किंग वे में एक साथ खड़े होते थे, वहीं अब 11 विमान एक साथ खड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में और अधिक विमानों के परिचालन की संभावना है. इसी को देखते हुए पार्किंग वे का निर्माण किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version