रांची एयरपोर्ट से लखनऊ समेत इन जगहों के लिए शुरू होने जा रही है सीधी विमान सेवा, जानें पूरा शिड्यूल

एलायंस एयर ने शुक्रवार को कहा कि वह 11 अगस्त से कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर मार्ग पर नयी उड़ानों का परिचालन करेगी. यह उड़ान हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित होगी. यह एयरलाइन इन शहरों को जोड़ने के लिए 70 सीटों वाला विमान तैनात करेगी.

By Sameer Oraon | July 31, 2021 12:21 PM
an image

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए सीधी विमान सेवा एक अगस्त रविवार से शुरू हो रही है. इंडिगो की 6 ई 123 लखनऊ से दिन के 10.55 बजे उड़ेगी अौर 12.05 बजे रांची पहुंचेगी. उधर, रांची से 6 ई 124 दोपहर 12.45 बजे उड़ेगी अौर 1.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह विमान सप्ताह में चार दिन रांची से लखनऊ के बीच उड़ान भरेगी.

कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर मार्ग पर एलायंस एयर शुरू करेगी सेवा : एलायंस एयर ने शुक्रवार को कहा कि वह 11 अगस्त से कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर मार्ग पर नयी उड़ानों का परिचालन करेगी. यह उड़ान हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित होगी. यह एयरलाइन इन शहरों को जोड़ने के लिए 70 सीटों वाला विमान तैनात करेगी.

उड़ान संख्या 9-एल 720 कोलकाता से सुबह आठ बजे रवाना होगी और नौ बजकर 40 मिनट पर रांची पहुंचेगी और वहां से दस बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर सवा ग्यारह बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. उड़ान संख्या 9-एल 719 भुवनेश्वर से दिन में पौने बारह बजे रवाना होगी और 12. 50 बजे रांची पहुंचेगी. वहां से सवा बजे पर रवाना होकर दो बजकर 50 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version