Home झारखण्ड रांची ranchi auto new fare list 2020 : विभिन्न रूट का तय हुआ ऑटो का भाड़ा, जानें किस जगह से अब कितना लगेगा

ranchi auto new fare list 2020 : विभिन्न रूट का तय हुआ ऑटो का भाड़ा, जानें किस जगह से अब कितना लगेगा

0
ranchi auto new fare list 2020 : विभिन्न रूट का तय हुआ ऑटो का भाड़ा, जानें किस जगह से अब कितना लगेगा

रांची : रांची जिला ऑटो चालक यूनियन ने तीन सवारी बैठाने के आदेश के बाद विभिन्न रूट का भाड़ा तय किया है. रातू रोड से हटिया स्टेशन का भाड़ा 50 रुपये तथा आइटीआइ बस स्टैंड से रांची स्टेशन का 60 रुपये तय किया गया है. यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि तय भाड़ा की प्रति परिवहन सचिव व डीसी को भी दी गयी है.

विभिन्न मार्ग का भाड़ा : बिरसा चौक से डीपीएस अलकापुरी 10, डिबडीह तथा अरगोड़ा 20, हरमू सहजानंद चौक व हरमू नदी 30, किशोरगंज रातू रोड 40, रातू रोड से किशोरगंज, हरमू मुक्ति धाम 10, सहजानंद, हरमू चौक 20, अरगोड़ा व डिबडीह 30 रुपये. रातू रोड से हटिया स्टेशन का भाड़ा 50 रुपये तय किया गया है. रातू रोड से पिस्का मोड़ 10, पंडरा रवि स्टील 20,कमड़े रिंग रोड 30, कांटी टांड़ व चट्टी 30,मखमंदरो व मुर्गु 40, ब्राम्बे व मुड़मा 50, मांडर कॉलेज गेट 60 तथा बिजूपाड़ा व सोनचिपी 70 रुपये तय किया गया है. रातू रोड से जेल मोड़ 10, लालपुर 15,कांटाटोली 20, बहू बाजार 30, रेलवे स्टेशन 40 तय किया गया है.

आइटीआइ से पिस्का मोड़ 10, रातू रोड 20, कचहरी 25, लालपुर 30, कांटा टोली 40, बहूबाजार 50 तथा रांची रेलवे स्टेशन 60 रुपये तय किया गया है. पिस्का मोड़ से रातू रोड 10, कचहरी 15, लालपुर 20, कांटा टोली 30, बहूबाजार 40, रांची स्टेशन 50 रुपये तय किया गया है. रातू रोड से चांदनी चौक 20, कांके चौक, 30,कांके ब्लॉक 40, बाढ़ु व बुकरु 40,सुकुरहुटू 40,होचर 50, पिठोरिया 60, कोनकी 70 रुपये तय किया गया है. जेल चौक व रातू रोड से करम टोली 10, रिम्स 20, बरियातू हाउसिंग व बड़गाईं 25, बूटी मोड़ 30, चौधरी पेट्रोल पंप 35, बीआइटी मेसरा, 50, ओरमांझी पार्क 60,ओरमांझी ब्लॉक 70 रुपये तय किया गया है.

इसी प्रकार कचहरी से लालपुर 10, कांटाटोली 20, स्टेशन मोड़ 30, रांची स्टेशन 40, सुजाता चौक 30, डोरंडा 40, हिनू बिरसा चौक 50, धुर्वा गोलचक्कर 60 रुपये़ कांटा टोली से बहूबाजार 10, सुजाता चौक 15, डोरंडा 20, हिनू 25, बिरसा चौक 30, धुर्वा गोलचक्कर, विधानसभा 40 रुपये. कचहरी से नामकुम 50, लोआडीह 30, नामकुक ब्रीज 40, रामपुर 60,कांटाटोली से लोआडीह 10, नामकुम स्टेशन 20,सदाबहार चौक नामकुम 30, आरा गेट 30, रामपुर 40, टाटीसिलवे ,सामलौंग 50 रुपये तय किया गया है.

कटहल मोड़ से अरगोड़ा 30, दीपाटोली 20, रांची रेलवे स्टेशन 50, बिरसा चौक 40, हटिया स्टेशन 50 रुपये. रांची रेलवे स्टेशन से कांटाटोली 20, कोकर चौक 30, बूटी मोड़ तथा दीपा टोली 50 तथा खेलगांव स्टेडियम 60 रुपये. रांची रेलवे स्टेशन से जेल मोड़ 40, करम टोली 50, रिम्स 60, करम टोली से साईं सिटी 15, करम टोली से चिरौंदी 20, बोड़ेया 30 रुपये तय किया गया है.

posted by : sameer oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version