Ranchi Auto-Rickshaw Strike: ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन की कमिश्नर के साथ नहीं बनी बात, जानें कब तक जारी रहेगी हड़ताल
Ranchi Auto-Rickshaw Strike: रांची में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऑटो यूनियन और ई-रिक्शा यूनियन की कमिश्नर से वार्ता विफल हो गई है.
By Kunal Kishore | August 28, 2024 6:18 PM
Ranchi Auto-Rickshaw Strike : ऑटो व ई-रिक्शा चालक रूट निर्धारण के विरोध में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस कारण मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, ऑटो व ई-रिक्शा नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर ऑटो के इंतजार में यात्री परेशान रहे. कई लोग सामान उठा कर पैदल ही गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हुए. वहीं, कई लोगों ने ओला टैक्सी व बाइक का सहारा लिया.
कमिश्नर के साथ ऑटो यूनियनों की वार्ता विफल
प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक उत्तम यादव की बैठक कमिश्नर अंजनी कुमार मिश्रा के साथ हुई. बैठक शाम 4:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक ढाई घंटे तक चली. लेकिन, वार्ता विफल रही. यूनियन के अध्यक्षों ने बताया कि उन्हें लिखित आश्वासन नहीं दिया जा रहा था. इसलिए हमलोगों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया. बैठक में आरटीए सचिव संजीव कुमार व ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली भी शामिल हुए.
21 हजार चालक हैं हड़ताल पर
ज्ञात हो कि शहर में ऑटो की संख्या 15 हजार और ई-रिक्शा की संख्या लगभग छह हजार है.कांटाटोली, कचहरी चौक, सुजाता चौक, जेल चौक, किशोरी यादव चौक व न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड सहित अन्य जगहों पर लोग ऑटो व ई-रिक्शा के लिए परेशान रहे. वहीं, ऑटो नहीं चलने से सिटी बसों में लोगों की काफी भीड़ रही. ओवरब्रिज पर सुबह 10 बजे कुछ ऑटो व ई-रिक्शा सवारी उठा रहे थे, लेकिन हड़ताल में शामिल चालकों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
प्रीपेड बाइक व कार वालों ने मनमाना किराया वसूला
ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहने के कारण लोग प्रीपेड बाइक व कार बुक कर रहे थे. इस दौरान कई प्रीपेड बाइक व कार वालों ने बुकिंग कैंसिल कर बुकिंग करने वाले लोगों को फोन कर मनमाना भाड़ा वसूला. मजबूरी में लोग दोगुना भाड़ा देने को तैयार भी हो रहे थे.
स्टेशन से बस स्टैंड के लिए चल रहे थे ट्रैकर
रांची स्टेशन से खादगढ़ा बस स्टैंड तक ट्रैकर चल रहे थे. यात्रियों से यहां का किराया 15 से 20 रुपये वसूला जा रहा था. मजबूरी में लोग ट्रैकर में सवार होकर बस स्टैंड आ रहे थे. ज्ञात हो कि उक्त ट्रैकर रांची से रामगढ़ की ओर चलते हैं. लेकिन, मंगलवार को ऑटो चालकों की हड़ताल की वजह से कई ट्रैकर रांची स्टेशन से खादगढ़ा तक चल रहे थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।