बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला

Ranchi: रांची के जेल पार्क में 9 मई से तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेले का आयोजन होगा. इस दौरान बंगाली परिधानों और व्यंजनों से सजे 30 स्टॉल लगाये जायेंगे. कार्यक्रम का आगाज रवींद्र संगीत के साथ होगा.

By Rupali Das | May 8, 2025 9:54 AM
feature

Ranchi: रांची के बिरसा मुंडा पार्क (जेल पार्क) में 9 मई से तीन दिनों तक बंगाल की सांस्कृतिक झलक दिखेगी. जानकारी के अनुसार, बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जेल पार्क में 9, 10 और 11 मई को बांग्ला सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया गया. इसे लेकर ट्रस्ट के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मेले में बंगाल की झलक देखने को मिलेगी. इस दौरान 30 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें बंगाली परिधानों से लेकर बंगाली व्यंजनों तक की कई वैरायटी उपलब्ध रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पारंपरिक तरीके से होगा मेले का आगाज

सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि मेला 9 मई से लगेगा, जिसकी शुरूआत पारंपरिक तरीके से होगी. सुबह 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें बांग्ला समाज के लोग शामिल होंगे. इस दौरान महिलायें लाल पाड़ सफेद साड़ी और पुरूष धोती-कुर्ता में नजर आयेंगे. सभी सदस्य रवींद्र संगीत गाते हुए दुर्गा बाड़ी से जेल पार्क तक आयेंगे. इस दौरान प्रभात फेरी में कीर्तन टोली आगे रहेगी, जिसके पीछे एक ट्रक पर कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र और संगीत के कुल वाद्य यंत्र रहेंगे. वहीं, मेले वाली जगह पहुंचने के बाद ध्वजारोहण होगा. इस दौरान मौके पर स्थानीय कलाकार नृत्य प्रस्तुति देंगे.


इसे भी पढ़ें
 राजस्थान से झारखंड आ रहा ईस्ट-वेस्ट ट्रफ, 4 दिन तक इन 6 जिलों में चलेगी उष्ण लहर

उलु और शंख ध्वनि की होगी प्रतियोगिता

इधर, संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मेले में उलु ध्वनि और शंख ध्वनि की प्रतियोगिता होगी. हर दिन शाम को छह बजे से स्थानीय कलाकार संगीत की प्रस्तुति देंगे. इसके बाद बाहर से आये अतिथि कलाकार अपनी कला को प्रस्तुत करेंगे. मेले में 10 मई को 11 बजे से स्थानीय चित्रकारों द्वारा मेले से संबंधित चित्र की प्रस्तुति और प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसके बाद शाम पांच से साहित्य सभा का आयोजन होगा. इसमें प्रसिद्ध लेखक समरेश बसू की 100वीं जयंती पर व्याख्यान दिया जायेगा. फिर शाम 7:30 बजे हास्य नाटक और संगीत की प्रस्तुति होगी.

इसे भी पढ़ें

रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओयू

देवघर एम्स में होगी 55 डॉक्टरों की नियुक्ति, कई सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का होगा चयन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version