Political news : कार्य संस्कृति में बदलाव लायें अधिकारी : कृषि मंत्री

भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सुस्ती पर मंत्री ने जतायी नाराजगी. रांची, खूंटी, धनबाद, गुमला और देवघर में भूमि संरक्षण योजना की स्थिति ठीक नहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:28 PM
feature

रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सुस्ती पर नाराजगी जतायी है. मंत्री ने शनिवार को नेपाल हाउस के एनआइसी सभागार में भूमि संरक्षण के कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मंत्री ने रांची, खूंटी, धनबाद, गुमला और देवघर में योजनाओं की प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. इन जिलों के पदाधिकारियों को दो दिनों में क्षेत्र के विधायकों से मिलकर योजना की अनुशंसा लेने को कहा. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी कार्य संस्कृति में बदलाव लायें और काम को गति देने का काम करें.

लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रहा विभाग

मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की सुस्ती की वजह से विभाग अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रहा है. लाभुकों के लिए संचालित तालाब निर्माण, डीप बोरिंग योजना, ट्रैक्टर खरीद व कृषि संयंत्र का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है. जितनी संख्या में आवेदन का अनुमोदन होना चाहिए, उस लक्ष्य में यह जिले पीछे हैं. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग को ब्रिज की भूमिका अदा करने की जरूरत है, ताकि लाभुकों तक सही जानकारी और समय के साथ योजना पहुंच सके. बैठक में सचिव अबु बक्कर सिद्दीख, निदेशक अशोक सम्राठ, जेएमटीटीसी इडी आरपी सिंह व अन्य अधिकारी भी थे.

योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करें

मंत्री ने कहा कि योजना का लाभ लेने से संबंधित फॉर्म जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय में भी उपलब्ध रहना चाहिए. राज्य के विधायकों को भी योजना से संबंधित फॉर्म उपलब्ध कराया जाये. किसानों के साथ बेहतर सामंजस्य बना कर ही विभाग की योजना को धरातल पर उतारा जा सकता है. हर महीने निदेशालय स्तर पर योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा करने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक को तीन से चार दिनों में जिला स्तर पर रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन और अनुमोदन करते हुए 31 जनवरी तक योजना की कार्य प्रगति की रिपोर्ट दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version