Ranchi Celebrates India Victory Over Pakistan:चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत का रांची में जोरदार जश्न मना. लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर आतिशबाजी की. क्रिकेट प्रेमी नाचने-गाने लगे. हाथों मे तिरंगा लिये लोग रात को साढ़े नौ बजे के बाद सड़क पर आ गये. जैसे ही विराट कोहली ने विजयी चौका जड़ा, लोग नाचने लगे. सीटियां बजाने लगे. रांची की सड़कों पर इस जीत का जश्न देखते ही बन रहा था. भारत ने दुबई में खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रविवार को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया. भारत ने पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर समेट दया. इसके बाद 242 रन के टार्गेट का पीछा करने के लिए उतरी भारत की टीम ने इस लक्ष्य को 42.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत के लिए चेज मशीन विराट कोहली ने 100 रन की नाबाद पारी खेली. इससे पहले, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन की पारी खेली.
संबंधित खबर
और खबरें