PHOTOS: भारत ने पाकिस्तान से लिया पहलगाम हमले का बदला, रांची में जमकर हुई आतिशबाजी
Ranchi Celebrates Operation Sindoor: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का रांची में जोरदार जश्न मना. संजय जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ मिठाइयां बांटी, तिरंगा लहराया और जमकर आतिशबाजी की. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि बहनों की सिंदूर का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लिया है. इस खुशी में संजय जायसवाल और उनके समर्थकों ने रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के पास मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायी गयी.
By Mithilesh Jha | May 7, 2025 2:45 PM
Ranchi Celebrates Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का पाकिस्तान से बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसके आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया. सेना के इस शौर्य का पूरा देश जश्न मना रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी मां-बेटियों का सिंदूर छीनने वालों के खिलाफ चलाये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मना.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि बहनों की सिंदूर का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लिया है. इस खुशी में संजय जायसवाल और उनके समर्थकों ने रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के पास मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायी गयी.
भाजपा समर्थकों ने यहां तिरंगा लहराया और जमकर आतिशबाजी की. संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. कहा कि आतंकवादियों ने कायराना हरकत की थी. हमारी मां-बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था.
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से उन बहनों को तो न्याय मिला ही है, जिन्होंने अपनों को खोया था. समूचे भारत के लोगों को भी इस बात का संतोष है कि भारत ने कायर आतंकवादियों को उसके घर में घुसकर सबक सिखाया है.
संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिक दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं. प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं. रातू रोड पर मने इस जश्न में ललित नारायण ओझा, शुभम कुमार जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, सुजीत वर्मा, ललन सिंह, राजू शर्मा, कुंदन कुमार, सुरेंद्र चौधरी, दिनेश कुमार और रिंकू कुमार सहित भारी संख्या में आम लोग उपस्थित थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।