PHOTOS: रांची के कोने-कोने में जली राम ज्योति, रामोत्सव पर मंदिरों में दीये से लिखा जय श्रीराम

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान झारखंड में भी जश्न का माहौल था. मंदिरों व प्रमुख चौक-चौराहों पर स्टेज बने. डीजे बजे. मंदिरों में भंडारे हुए. भोग का वितरण हुआ. शाम को दीपोत्सव मनाया गया.

By Mithilesh Jha | January 22, 2024 9:22 PM
an image

झारखंड की राजधानी रांची के कोने-कोने में रामोत्सव का आयोजन किया गया. लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर राम ज्योति जलाई. मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए. मंदिर परिसर में राम ज्योति जलाकर उससे ‘जय श्री राम’ लिखा.

सोमवार (22 जनवरी) की शाम को जब राम ज्योति जलनी शुरू हुई, को रांची में दीपावली जैसा माहौल हो गया. लोगों ने अपने घर के बाहर और छतों पर दीपक जलाए. राजधानी रांची ही नहीं, पूरे झारखंड में दीपोत्सव मना.

रविवार (21 जनवरी) की रात से ही उत्सव का माहौल था. मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही थी. भजन-कीर्तन हो रहे थे. रामायण और सुंदरकांड का पाठ हो रहा था. मंदिरों में सारी रात लोग जगे रहे और भगवान की आराधना की.

पूरे झारखंड को इस बात का गर्व था कि गुमला के आंजनधाम में जन्मे महाबली हनुमान के आराध्य श्रीराम सदियों के बाद अपने घर में प्रवेश करने जा रहे थे. सोमवार को सुबह 11 बजे जब अयोध्या के दिव्य और भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान का गृह प्रवेश हुआ, तो पूरे देश में जय श्रीराम का जयकारा गूंज उठा.

झारखंड भी इसमें पीछे नहीं रहा. मंदिरों के साथ-साथ प्रमुख चौक-चौराहों पर स्टेज बनाए गए थे. वहां डीजे बज रहे थे. भगवान राम के गीत बज रहे थे. मंदिरों में भंडारे हो रहे थे. प्रसाद का वितरण हो रहा था.

जय श्रीराम के जयघोष से पूरा झारखंड गुंजायमान हो रहा था. शाम में शानदार आतिशबाजी का दौर चला. जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version