Ranchi Civil Court: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के 4 दोषियों को उम्रकैद, रांची की अदालत ने सुनायी सजा
Ranchi Civil Court: रांची की अदालत ने मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. 2024 के इस मामले में पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने आज सोमवार को सजा सुनायी. रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र का यह मामला है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को दबोचा था. नाबालिग का केस जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.
By Guru Swarup Mishra | June 30, 2025 6:10 PM
Ranchi Civil Court: रांची, अजय दयाल-रांची की अदालत ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने दोषी विपिन मुंडा, उत्तम मुंडा, संजू मुंडा और सोनू लोहरा को आज सोमवार को सजा सुनायी. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को दबोचा था. नाबालिग का केस जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.
पीड़िता की सहेली किसी तरह उनके चंगुल से निकली थी
नाबालिग की गैंगरेप का घटना 12 अप्रैल 2024 की है. विपिन मुंडा एक नाबालिग आरोपी के साथ दो नाबालिग लड़कियों को सरहुल मेला घूमाने के बहाने टिकरा गांव के एक मिट्टी के मकान में ले गया था. वहां पहले से तीन आरोपी सोनू लोहरा, उत्तम मुंडा और संजू मुंडा मौजूद थे. जब सभी पांचों आरोपियों ने बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो पीड़िता और उसकी सहेली ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. इसी बीच पीड़िता की सहेली किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रही, लेकिन आरोपियों के चंगुल से पीड़िता नहीं बच सकी.
पीड़िता की सहेली ने ग्रामीणों की दी घटना की जानकारी
आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल पीड़िता की सहेली ने पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर रांची की रातू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 5 आरोपियों को दबोच लिया था. इसमें एक नाबालिग था, जिसे रिमांड होम भेज दिया गया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 8 गवाहों की गवाही दर्ज कराई थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।