Ranchi Court Verdict: भाकपा माओवादी तिलकमान साहू को आठ साल की सजा, 50 हजार जुर्माना, 22 साल पुराने मामले में आया फैसला

Ranchi Court Verdict: रांची की अदालत ने भाकपा माओवादी तिलकमान साहू को आठ साल की सजा सुनायी. इस पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया. 22 साल पुराने मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया.

By Guru Swarup Mishra | June 25, 2024 7:24 PM
an image

Ranchi Court Verdict: रांची-न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की अदालत ने पोटा अधिनियम-2002 (Prevention of Terrorism Act, 2002) के तहत दोषी भाकपा माओवादी तिलकमान साहू को आठ साल की सश्रम कारावास की सजा सुनायी. इसके साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर अतिरिक्त आठ माह सश्रम कारावास की सजा काटनी होगी. 22 साल पुराने मामले में अदालत ने फैसला सुनाया.

22 साल पुराने मामले में अदालत ने सुनाया फैसला

रांची सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाया और दोषी तिलकमान साहू को आठ साल की सजा सुनायी. रांची की अदालत में स्पेशल केस नंबर 25/2002 (पी), पालकोट थाना कांड संख्या 05/2002 चल रहा था. 11 फरवरी 2002 को गुमला जिले के पालकोट थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन (एमसीसी) का सक्रिय सदस्य पालकोट बाजार में लेवी मांगने आया है. इसी सूचना का सनहा दर्ज कर पालकोट पुलिस पालकोट बाजार में लगभग 3.30 बजे पहुंची और तिलकमान साहू को पालकोट पुलिस ने पकड़ लिया था. उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से लेवी की रकम बरामद की गयी थी.

तिलकमान साहू की निशानदेही पर एक और नक्सली अरेस्ट

पुलिस ने तिलकमान साहू की निशानदेही पर मुरूमकेला गांव से एक अन्य माओवादी सदस्य शंकर लोहरा को गिरफ्तार कर लिया. तिलकमान साहू ने पुलिस को बताया था कि वह माओवादियों के लिए लेवी वसूलता है. वह माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से 17 साक्षियों का परीक्षण कराया गया और कुछ दस्तावेजी प्रमाण भी पेश किए गए.

पोटा अधिनियम-2002 के तहत अदालत सुनायी सजा

बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मारवाड़ी साहू ने अदालत में पक्ष रखा था. अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक बीएन शर्मा ने बहस किया था. न्यायायुक्त ने आरोपी तिलकमान साहू को पोटा अधिनियम-2002 की धारा-3(5) के प्रावधान के तहत दोषी पाते हुए सजा सुनायी.

Also Read: Ameesha Patel: अभिनेत्री अमीषा पटेल का धोखाधड़ी मामले में हुआ समझौता, सुप्रीम कोर्ट की विशेष लोक अदालत में होगा निबटारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version