Video: रांची में BJP नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, शूटर अरेस्ट, आज झारखंड बंद
Anil Tiger Murder: रांची में अपराधियों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी. आक्रोशित लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के विरोध में 27 मार्च को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है.
By Guru Swarup Mishra | March 26, 2025 4:21 PM
Anil Tiger Murder: कांके (रांची) गुलाम रब्बानी-रांची के कांके थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उनकी कनपटी में लगी थी. गंभीर हालत में उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स के डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये घटना कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक की है. वारदात से आक्रोशित लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनातू रिंग रोड से शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के विरोध में गुरुवार (27 मार्च) को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है.
दिनदहाड़े वारदात से इलाके में दहशत
रांची के कांके चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने अनिल टाइगर को गोली मार दी और चलते बने. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल टाइगर को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद इलाके में दहशत है. लोगों में आक्रोश है. हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और सड़क जाम कर दी.
भीड़ के बावजूद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
कांके चौक पर हमेशा भीड़ रहती है. इसके बावजूद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और आराम से निकल गए. स्थानीय लोगों की मानें तो बुधवार की दोपहर 3:50 बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों ने रांची पुलिस को फिर दी चुनौती
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इसी दौरान बेलगाम अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देकर रांची पुलिस को फिर चुनौती दे दी. पिछले दिनों रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सदन में लॉ एंड ऑर्डर का मामला उठाया था. उन्होंने लचर कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दिनदहाड़े लूट, छिनतई और हत्याएं हो रही है, लेकिन पुलिस कंट्रोल नहीं कर पा रही है. अनिल टाइगर हत्याकांड के खिलाफ रांची के अपर बाजार में जुलूस निकालकर रांची बंद को सफल बनाने की अपील की.
डीजीपी कर रहे थे बैठक, कांके में वारदात
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे और अपराधियों ने दिनदहाड़े धांय-धांय कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. पुलिस एक केस की गुत्थी सुलझा नहीं पाती कि अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं. बीजेपी नेता और कांके महावीर मंडल अध्यक्ष अनिल टाइगर को सरेआम गोली मारकर अपराधियों ने पुलिस की टेंशन फिर बढ़ा दी है. वारदात के बाद पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गयी है. हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने रिम्स चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।