Ranchi Crime News: रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े कोयला कारोबारी पर चलायी गोली, हालत गंभीर

Ranchi Crime News: रांची में अपराधियों ने दिन दहाड़े एक कोल कारोबारी पर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Sameer Oraon | March 7, 2025 1:46 PM
an image

रांची : रांची में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया. बरियातू रोड स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल के पास अपराधियों ने दिन दहाड़े एक कोयला कारोबारी पर गोली चला दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें राजधानी के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार सुबह 10.30 बजे के पास की है. घायल का नाम विपिन मिश्रा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

पहले से घात लगाये बैठे थे अपराधी

जानकारी के मुताबिक बरियातू थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास स्थित गली से कोयला कारोबारी अपने किसी काम की वजह से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाये कारोबारियों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के कारण वह गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. हालांकि पुलिस उनके छानबीन में छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. उस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. हालांकि घटना के पीछे किस गिरोह का हाथ है इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है.

Also Read: BJP नेता सीता सोरेन क्या करेंगी घर वापसी, झामुमो भी स्वागत को तैयार, इस बयान पर सियासत का बाजार गर्म

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version