रांची : कांके झामुमो कमेटी के उपाध्यक्ष पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2023 9:52 AM
an image

बुढ़मू : कांके प्रखंड झामुमो कमेटी के उपाध्यक्ष सह उरुगुट्टू के पूर्व मुखिया फलिंद्र मुंडा पर गुरुवार सुबह अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. हालांकि, पूर्व मुखिया बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि वह सुबह लगभग 6:00 बजे अपने घर के सामने अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान अपराधी अचानक बाइक से पहुंचे और उनकी कनपट्टी में रिवाल्वर सटाकर ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गोली नहीं चली. इससे वह बच गये. घटना के बाद उन्होंने एक अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह छूट कर बाइक पर बैठे दूसरे अपराधी के साथ फरार हो गया.

फरार होने के दौरान भी अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन इसमें भी फलिंद्र बाल-बाल बच गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर ने मांग की है कि पुलिस-प्रशासन घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे, नहीं तो उग्र आंदोलन होगा. पुलिस को आशंका है कि जमीन विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि, छानबीन के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.

Also Read: झारखंड : चाईबासा में नक्सलियों ने की रिटार्यड बीएसएफ जवान की हत्या, सीएम के दौरे से पहले दिया घटना को अंजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version