रांची : समाहरणालय परिसर स्थित रिकॉर्ड रूम से जमीन के कई दस्तावेज की चोरी हो गये. चोरों ने रिकॉर्ड रूम के पीछे की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया है. आशंका जातायी जा रही है कि चोरी हुए दस्तावेजों में 114 से लेकर 164 साल पुराने रिकॉर्ड शामिल हैं. गुरुवार सुबह जब कर्मचारियों ने रिकॉर्ड रूम का दरवाजा खोला, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. कर्मचारियों ने देखा कि रिकॉर्ड रूम में रखी चार आलमारियों के ताले खुले हुए हैं. साथ ही कई दस्तावेज जमीन पर बिखरे पड़े हैं. कर्मचारियों ने आपस में बातचीत करने के बाद घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोपहर 1:00 बजे से मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने फ्रिंगर प्रिंट का सैंपल इकट्ठा करने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. इधर, चोरी की सूचना मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग भी समाहरणालय पहुंचने लगे थे.
संबंधित खबर
और खबरें