रांची : रांची के सुजाता चौक के पास यात्रियों को बैठाने के लिए ई-रिक्शा लगाने के विवाद में दो रिक्शा चालक युवकों की नाला रोड में बेरहमी से पिटाई की गयी. पीटने वालों ने युवक का वीडियो तैयार कर उसे वायरल भी कर दिया, ताकि इलाके में अपनी धौंस जमा सकें. मारपीट का मुख्य आरोपी सद्दाम नामक युवक है. उसके खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया है. केस मारपीट में घायल ताहिर के बड़े भाई हाफिज शम्स तबरेज की शिकायत पर दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिटाई ई रिक्शा चलाने को लेकर वर्चस्व के कारण हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें