Ranchi : कडरू स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा पर स्कूल की ही एक महिलाकर्मी ने शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वह 22 जुलाई 2019 से स्कूल में संविदा पर काम कर रही है. शुरुआत से ही महिलाकर्मी के प्रति स्कूल के प्राचार्य का व्यवहार ठीक नहीं है. प्राचार्य अक्सर किसी न किसी बहाने महिलाकर्मी को अपने चेंबर में बुलाते और उसके साथ अश्लील हरकत करते. तब महिला अपनी सुरक्षा के लिए मोबाइल फोन ऑन करके छिपा कर अपने पास रखने लगी. वहीं, महिलाकर्मी के व्हाट्सऐप नंबर पर प्राचार्य अश्लील मैसेज और वीडियो भी भेजने लगा. जब उनसे ऐसा करने को मना किया, तो धमकी भी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें