9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओयू

Ranchi: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास 9 मई से 20 मई तक दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कुलपति तीन नये विवि के साथ एमओयू करेंगे. सीयूजे के वीसी हांकुक विवि में विशेष व्याख्यान भी देंगे.

By Rupali Das | May 8, 2025 9:02 AM
feature

Ranchi: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास दो देशों के अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जा रहे हैं. कुलपति 9 मई 2025 से लेकर 20 मई 2025 तक दक्षिण कोरिया और जापान के आधिकारिक दौर पर रहेंगे. जानकारी के अनुसार, सीयूजे के कुलपति का यह दौरा काफी खास होने वाला है. कुलपति अपने दौरे के दौरान हांकुक विश्वविद्यालय और बुसान विश्वविद्यालय के साथ एमओयू का विस्तार करने वाले हैं. इसके साथ ही वीसी तीन नये विश्वविद्यालयों के साथ भी एमओयू करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तीन नये विवि के साथ करेंगे एमओयू

बताया गया कि कुलपति अपने विदेश दौरे के दौरान बुसान में क्वाग्बोन विश्वविद्यालय, कौनकुक विश्वविद्यालय और डोंगुक विश्वविद्यालय जायेंगे. इन तीनों विश्वविद्यालयों के साथ कुलपति दास एमओयू करेंगे. तीन नयी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू करने को कुलपति ने सीयूजे के विकास के लिये की गयी पहल बताया है. कुलपति ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिये यह सार्थक प्रयास किया गया है. इस एमओयू के तहत सीयूजे और दक्षिण कोरियाई विवि के बीच एकेडमिक कार्य के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों का आदान-प्रदान किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें राजस्थान से झारखंड आ रहा ईस्ट-वेस्ट ट्रफ, 4 दिन तक इन 6 जिलों में चलेगी उष्ण लहर

दक्षिण कोरिया में देंगे विशेष व्याख्यान

मालूम हो कि विदेश दौरे के दौरान कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास जापान और दक्षिण कोरिया में विशेष व्याख्यान भी देंगे. इस दौरान कुलपति 13 मई को दक्षिण कोरिया के हांकुक विवि में नीड ऑफ फोस्टरिंग इंडियन एक्सपर्ट्स इन कोरिया विषय पर विशेष व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम के दौरान कुलपति हिंदी भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत करेंगे. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देंगे. इसके अलावा प्रो दास अगले पांच साल यानी 2025 से 2030 के लिये हांकुक विवि के साथ एमओयू को बढ़ाने पर भी हस्ताक्षर करेंगे.

इसे भी पढ़ें

रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

Operation Sindoor: सियासी नेतृत्व और सेनाओं की बढ़ी प्रतिष्ठा, पाकिस्तान के लिए बड़ा सबक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले सरयू राय

देवघर एम्स में होगी 55 डॉक्टरों की नियुक्ति, कई सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का होगा चयन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version