Ranchi News: राजधानी रांची के एचबी रोड स्थित थड़पखना इलाके की एक गैस रिफिलिंग दुकान में रखे सिलेंडर के फटने से आग लग गयी. धीरे-धीरे आग भीषण होती चली गयी. इसका खामियाजा आसपास की दुकानों को भी उठाना पड़ गया है. आग धीरे-धीरे आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस अगजनी में लाखों रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. मिली जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें