ranchi news : रांची उपायुक्त ने की विश्व आदिवासी महोत्सव और विकास योजनाओं की समीक्षा
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में चल रही विकास और कल्याणकारी योजनाओं के कार्य की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में चल रही विकास परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें.
By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 1:11 AM
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में चल रही विकास और कल्याणकारी योजनाओं के कार्य की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में चल रही विकास परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया. इसके अलावा आगामी विश्व आदिवासी महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल के चयन और उसकी तैयारी करने को कहा. इसके अलावा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के भवन की मरम्मत डीएमएफटी फंड के माध्यम से कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा.
मंईयां सम्मान राशि से सशक्त हो रही हैं महिलाएं
उपायुक्त ने कहा कि मंईया सम्मान योजना से जिला की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. महिलाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन जैसे कार्यों से जोड़ा जा रहा है. उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. वहीं, सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।