Happy Birthday Dhoni: कैप्टन कूल के संघर्ष और मुकाम की कहानी कहता है रांची का यह डायग्नोस्टिक सेंटर

Happy Birthday Dhoni: राजधानी रांची के हरमू रोड में स्थित न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर में कैप्टन कूल की मौजूदगी का अहसास होता है. यहां का हर कोना धौनी के संघर्ष और मुकाम की कहानियों से सजा हुआ है. इस भवन के फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर धौनी की यादों को बेहतरीन तरीके से संजोकर रखा गया है. यहां उनके फेवरेट शॉट्स से लेकर वर्ल्ड कप और चेन्नई सुपर किंग्स की यादें मौजूद हैं.

By Rupali Das | July 7, 2025 8:28 AM
an image

Happy Birthday Dhoni: रांची के हरमू रोड के न्यूबर्ग पल्स के बाहर कदम रखते ही आपको एक खास ‘जोश और भरोसे’ का अहसास होता है. यहां दीवारों पर महेंद्र सिंह धौनी की प्रेरणादायक तस्वीरें, पैकेजिंग पर उनकी छवि और सोशल मीडिया पोस्ट्स में उनकी जीवनशैली की झलक है. हर जगह ‘कैप्टन कूल’ का प्रभाव साफ नजर आता है. इस जगह पर मैच के दौरान खेले गये उनके मनपसंद शॉट्स की तस्वीरें आपका स्वागत करेंगी.

माही की मौजूदगी का अहसास

यही नहीं, इस भवन के मुख्य दीवार पर धौनी के शॉट्स के कटआउट भी लगे हुए हैं, जो आपको हर पल माही की मौजूदगी का अहसास दिलाता है. डायग्नोस्टिक सेंटर के दोनों फ्लोर में धौनी की यादों को बेहतरीन तरीके से संजोकर रखा गया है. सेंटर के इंट्री गेट की बायीं ओर से धौनी के कुल छह पोस्टर लगाये गये हैं, जिनमें उनके पसंदीदा शॉट्स को दर्शाये गये है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फर्स्ट फ्लोर पर सिग्नेचर बोर्ड

मालूम हो कि इस भवन के पहले फ्लोर पर एक सिग्नेचर बोर्ड लगाया गया है, जिसमें माही के नाम संदेश लिखे हुए हैं. वहीं, सीढ़ी के पास वर्ल्ड कप-2011 की प्रतिरुप आकृति भी रखी गयी है, जिसमें सभी देशों के झंडे लगे हुए हैं. हर जांच के डिस्प्ले के साथ कैप्टन कूल की बेहतरीन शॉर्ट्स की झलक भी दिखती है.

एक फ्रेम में 2007 से 2017 वर्ल्ड कप की यादें

वहीं, पहले और दूसरे फ्लोर पर वर्ष 2007 वर्ल्ड कप से लेकर वर्ष 2017 के वर्ल्ड कप की यादों को एक फ्रेम में रखा गया है. इसमें कैप्टन कूल की तस्वीर के साथ उनकी उपलब्धियों की झलक भी दिख रही है. जबकि दूसरे तल पर वर्ष 1962 से लेकर वर्ष 1983 तक के ऑफिशियल टीमों के भी रिकॉर्ड वहां प्रदर्शित की गयी है. इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों के हस्ताक्षर भी शामिल हैं. इन रिकॉर्ड को एक फ्रेम में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें Happy Birthday Dhoni: इसके आगे की तू दास्तां मुझसे सुन…, प्रभात खबर के साथ सुनिए एमएस धोनी के पसंदीदा गाने

चेन्नई सुपर किंग्स की यादों का पिटारा

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में लगातार अपना जलवा बिखेर रहे महेंद्र सिंह धौनी जिस रंग के कपड़े और हेलमेट पहनकर परफॉर्म करते हैं. वह भी यहां डिस्प्ले के तौर पर रखा गया है. यही नहीं, जिस बल्ले से खेलकर उन्होंने मुकाम हासिल किया है, वो भी वहां रखे हुए हैं. साथ में गेंदे भी हैं.

पसंदीदा शॉट्स और पुरानी बाइक का स्केच

डायग्नोस्टिक सेंटर के सिलिंग में धौनी के पसंदीदा शॉट्स और उनकी पुरानी बाइक यामाहा आरएक्स-100 की भी स्केच बने हुए हैं. यह बाइक उस समय की जब वो खेल को लेकर संघर्ष कर रहे थे. वहीं, दूसरे तल के सिलिंग में कैप्टन कूल की जर्सी नंबर सात की झलक दिखायी गयी है.

इसे भी पढ़ें

Happy Birthday Dhoni: क्रिकेट खेलने और देखने वाले तो महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं हीं, रांची की लड़कियां भी उनकी दीवानी हैं. जानें क्या है इसकी वजह.

Happy Birthday MS Dhoni: शेन वार्न के सपने में आते थे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी के शॉट्स से हैरान रह गये विस्टन

यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version