Ranchi Drain Cleaning: रांची नगर निगम एक्शन मोड में, मॉनसून से पहले हर गली-मुहल्ले की होगी सफाई

Ranchi Drain Cleaning: रांची नगर निगम ने मॉनसून से पहले शहर के हर गली-मुहल्ले की सफाई का प्लान तैयार कर लिया है. इस संबंध में निगम के उप प्रशासक ने सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी नालों की जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिये हैं.

By Rupali Das | May 16, 2025 10:51 AM
an image

Ranchi Drain Cleaning: रांची नगर निगम मॉनसून आने से पहले एक्शन मोड में आ चुका है. निगम के उप प्रशासक ने बरसात से पहले शहर के हर गली-मुहल्ले की सफायी के निर्देश दिये हैं. रांची नगर निगम के अनुसार, मॉनसून से पहले शहर की सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई करायी जायेगी. इस संबंध में गुरुवार को निगम के उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने निगम के सभी सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बरसात आने से पहले सभी जल-जमाव वाले मुहल्ले में नालियों की सफाई का काम पूरा करने की बात कही. साथ ही उप प्रशासक ने कहा कि पिछे साल जिन मुहल्लों में मॉनसून में जल जमाव हुआ था, उन जगहों की जांच करें. अगर इन स्थानों पर स्लैब उखाड़ कर नाली की सफाई करने की जरूरत हो, तो स्लैब उखाड़ कर पूरे नाले की सफाई करायें.

खुले नालों की करें बैरिकेडिंग

बता दें कि बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने निगम के अभियंता और सुपरवाइजरों को अपने-अपने वार्ड के खुले नालों का सर्वे करने का निर्देश किया. साथ ही कहा कि सर्वे के दौरान खुले नालों की बैरिकेडिंग करायें. यह नाला खतरनाक है, इसका बोर्ड लगवायें. उन्होंने इंफोर्समेंट टीम के अफसरों को भी निर्देश दिया कि अगर नालों के ऊपर किसी प्रकार का अतिक्रमण है, तो उसे हर हाल में तोड़ा जाये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुहल्ले की नाली जाम होने पर करें शिकायत

इधर, उप प्रशासक ने शहर वासियों से भी अपील है कि अगर उनके गली या मुहल्ले में नाली जाम है या पानी जमा होने की परेशानी है, तो निगम से शिकायत करें. स्थानीय लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 18005701235 पर संपर्क कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद निगम द्वारा तत्काल नाले की सफाई करा दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Accident in Ranchi: रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी

Ranchi street vendors protest: मोरहाबादी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम, पुलिस से भिड़े दुकानदार

Kal Ka Mausam: झारखंड के 14 जिलों को छोड़ सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version