एचईसी कर्मियों की सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती, यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी
Ranchi: एचईसी में लगातार कर्मचारियों की सुविधा में कटौती की जा रही है. ऐसे में हटिया कामगार यूनियन ने प्रबंधन को एक नोटिस दिया है. यह नोटिस प्रबंधन को 18 सूत्री मांग को लेकर दिया गया है. इसके साथ ही हड़ताल करने की बात भी कही गयी है.
By Rupali Das | May 6, 2025 8:40 AM
Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा में स्थित एचईसी (HEC) में कार्यरत कर्मचारियों की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है. इससे कामगार यूनियन काफी नाराज है. जानकारी के अनुसार, यूनियन ने हड़ताल को लेकर प्रबंधन को एक नोटिस दिया है. इस संबंध में हटिया कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से श्रम कानून को निरस्त करने के उद्देश्य से चार लेबर कोड लाया जा रहा है. इसके विरूद्ध देश भर में केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 20 मई 2025 को हड़ताल का आह्वान किया है. इसी के साथ 18 सूत्री मांग को लेकर यूनियन ने एचईसी प्रबंधन को भी नोटिस दिया है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) में काम करने वाले कर्मचारियों की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है. इस संबंध में प्रबंधन किसी की बात सुनने को भी तैयार नहीं है. इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा लेबर कोड भी लाया जा रहा है. इसी वजह से हड़ताल का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि कंपनी में कर्मियों को सुरक्षा उपकरण नहीं मिल रहे हैं. साथ ही जून 2018 से रिटायर होने के बाद एक माह के अंदर भुगतान किये जाने वाले ग्रेच्युटी का भुगतान भी बंद है. इसके अलावा रिटायर होने के एक सप्ताह के भीतर कर्मियों को सीपीएफ का भुगतान किया जाता है. लेकिन नवंबर 2023 से यह सुविधा भी नहीं दी जा रही है.
इस दौरान उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने बताया कि यूनियन की मांगों में कर्मियों को न्यूनतम पेंशन नौ हजार, न्यूनतम वेतन 26 हजार, ईएसआई की सुविधा, दुर्घटना होने पर मजदूरों को मुआवजा और कैंटीन सुविधा बहाल करने सहित कुछ अन्य मांगें शामिल हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।