रांची कामाख्या एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलायी जाये : चेंबर

साहिबगंज स्टेशन से यात्री रेल सुविधा में विस्तार के लिए झारखंड चेंबर ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है.

By PRAVEEN | August 3, 2025 12:20 AM
an image

रांची. साहिबगंज स्टेशन से यात्री रेल सुविधा में विस्तार के लिए झारखंड चेंबर ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से साहिबगंज स्टेशन से झारखंड के प्रमुख नगरों दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा व जमशेदपुर का सीधा संपर्क स्थापित करने का सुझाव दिया गया है. झारखंड चेंबर ने रांची कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन करने की मांग की है. कार्यकारिणी व डीआरयूसीसी के सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि यह ट्रेन वर्तमान में सप्ताह में केवल एक दिन चलायी जा रही है. झारखंड से बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहन असम के चाय बागानों में काम करने जाते हैं. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि साहिबगंज जिला पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण जिलों में से एक है. यात्री सुविधा के लिहाज से पूर्व रेलवे को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर उच्च श्रेणी की सुविधाओं से युक्त 22 कोचों की क्षमता वाला वाशिंग पीट शीघ्र स्थापित किया जाना जरूरी है. चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने साहिबगंज से दिल्ली होते हुए झुंझनू, रिंगस एवं जयपुर तक नयी ट्रेन शुरू करने की मांग प्रमुखता से रखी है. उन्होंने कहा कि जयपुर एक प्रमुख ऐतिहासिक, व्यावसायिक और पर्यटन स्थल है. वर्तमान में इस मार्ग पर सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होने से यात्रियों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है. चेंबर द्वारा की गयी मांगों में साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी में एसी चेयरकार कोच जोड़ने, सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस का पुनः परिचालन शुरू करने, हावड़ा-जयनगर ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच जोड़ना आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version