Ranchi: मेन रोड में घंटों लगा जाम, सड़क पर खिसकते दिखे वाहन

Ranchi: रांची के मेन रोड में बुधवार को गाड़ियां सड़क पर रेंगती नजर आयी. सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण के कारण घंटों तक सुजाता चौक और क्लब रोड जाम रहा. वहीं, जाम के कारण लोग काफी परेशान दिखे. रात करीब 9 बजे जाम की स्थिति सामान्य हुई.

By Rupali Das | May 8, 2025 12:50 PM
feature

Ranchi: राजधानी रांची के व्यस्तम रास्तों में शामिल सुजाता चौक और क्लब रोड पर बुधवार को घंटों जाम लगा रहा. जाम के कारण लोग भी काफी परेशान दिखे. जानकारी के अनुसार, सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण बुधवार को काफी देर तक सुजाता चौक, रेडिशन चौक और क्लब रोड में जाम रहा. इस दौरान दोनों लेन में गाड़ियों की लंबी लाइन दिखी. वाहन सड़क पर रेंगते दिख रहे थे. वहीं, जाम की वजह से ओवरब्रिज के रास्ते मेन रोड जाने वाले और मेन रोड से ओवरब्रिज होकर डोरंडा जाने वाले लोग काफी परेशान हुए.

इसे भी पढ़ें पीएसयू अधिकारियों संग बैठक में बोले डीजीपी- ऑपरेशन एरिया की समस्याओं को तालमेल से हल करें

अन्य सड़कों पर भी लगा जाम

इधर, मेन रोड जाम होने के कारण कडरू से स्टेशन रोड जाने वाला रास्ता और अन्य संबंधित रास्ते भी जाम रहे. सभी मुख्य सड़क जाम होने के कारण दूसरे मार्गों से निकलना चाह रहे थे. इस दौरान जाम हटाने के लिये कई पुलिस वालों को काम पर लगाया गया. लेकिन बावजूद इसके घंटों तक मेन रोड में जाम की स्थिति बनी रही. दिन के करीब 1:30 बजे तक जाम रहा. फिर शाम के समय जाम की स्थिति बन गयी. रात 9:00 बजे के बाद जाकर हालात सामान्य हुए.

फ्लाईओवर निर्माण के कारण कई ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

वहीं, सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे द्वारा ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से कई ट्रेनें कुछ दिनों के लिये रद्द रहेंगी. रद्द ट्रेनों में ट्रेन संख्या 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सेंकी-हटिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया-संकी-हटिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू और ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

साइबर अपराधियों का बढ़ा आतंक, चार लोगों से की 6.65 लाख की ठगी

रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओय

बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version