इसे भी पढ़ें पीएसयू अधिकारियों संग बैठक में बोले डीजीपी- ऑपरेशन एरिया की समस्याओं को तालमेल से हल करें
अन्य सड़कों पर भी लगा जाम
इधर, मेन रोड जाम होने के कारण कडरू से स्टेशन रोड जाने वाला रास्ता और अन्य संबंधित रास्ते भी जाम रहे. सभी मुख्य सड़क जाम होने के कारण दूसरे मार्गों से निकलना चाह रहे थे. इस दौरान जाम हटाने के लिये कई पुलिस वालों को काम पर लगाया गया. लेकिन बावजूद इसके घंटों तक मेन रोड में जाम की स्थिति बनी रही. दिन के करीब 1:30 बजे तक जाम रहा. फिर शाम के समय जाम की स्थिति बन गयी. रात 9:00 बजे के बाद जाकर हालात सामान्य हुए.
फ्लाईओवर निर्माण के कारण कई ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
वहीं, सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे द्वारा ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से कई ट्रेनें कुछ दिनों के लिये रद्द रहेंगी. रद्द ट्रेनों में ट्रेन संख्या 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सेंकी-हटिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया-संकी-हटिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू और ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
साइबर अपराधियों का बढ़ा आतंक, चार लोगों से की 6.65 लाख की ठगी
रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल
9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओय
बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला