गोदाम से धुआं निकलता देख दी सूचना
जानकारी के अनुसार गोदाम में तीन सुरक्षा गार्ड तैनात थे. गुरुवार की भोर तीन बजे वेयरहाउस से उन्होंने धुआं निकलते देखा. जिसके बाद वेयरहाउस के कर्मियों को सूचना दी. कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को मौके पर बुलाया. सुबह पांच बजे टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वेयरहाउस के दोनों गोदाम में आग फैल चुकी थी. आग बुझाने में टीम को कामी मशक्कत करनी पड़ी. जेसीबी की सहायता से वेयरहाउस के दीवारों को गिराया गया जिसके बाद प्रयास किया गया. आगजनी में दोनों गोदाम का सारा सामान एवं गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया.
वेयरहाउस में रखे थे टावर के सामान
वेयरहाउस में मोबाइल टावर के सैकड़ों रोल कैसिंग वायर, महंगें मशीन, माइक्रो वेव एंटिना, जीएसएम एंटिना सहित टावर में प्रयोग होने वाले अन्य सामान थे.
वेयरहाउस में नहीं है सुरक्षा एवं फायर सेफ्टी का उचित प्रबंध
जिस वेयरहाउस में आग लगी है वहां सुरक्षा व्यवस्था एवं फायर सेफ्टी की उचित व्यवस्था नहीं थी. गोदाम में पानी की भी व्यवस्था नहीं है. व्यवस्था होने से समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था.
रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम