प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नाबालिग गिरफ्तार, बाल सुधार गृह भेजा गया

Ranchi: प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में पोस्ट करने वाले नाबालिग को पुंदाग ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 'गजवा-ए-हिंद' का नारा पोस्ट किया था. इस मामले में विधायक सीपी सिंह ने भी कार्रवाई की मांग की थी.

By Rupali Das | May 12, 2025 11:44 AM
feature

Ranchi: राजधानी रांची में प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में पोस्ट डालने का आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, पुंदाग ओपी पुलिस ने एक नाबालिग को प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से कुछ स्क्रीन शॉट और वीडियो भी मिले हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है, जिससे आपत्तिजनक पोस्ट किये गये थे. इस मामले में पुंदाग ओपी प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है मामला

बता दें कि मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि यह पोस्ट आपत्तिजनक और सौहार्द्र बिगाड़नेवाला है. इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात चल रहे हैं. ऐसे में गजवा-ए-हिंद से संबंधित पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने और तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से भी संबंधित है.

इसे भी पढ़ें मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

सीपी सिंह ने भी की थी कार्रवाई की मांग

उक्त मामले में रांची विधायक सीपी सिंह ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. भाजपा नेता ने कहा था कि आरोपी नाबालिग ने जो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है, वो भड़काने वाली है. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की संप्रभुता से भी जुड़ी है. सीपी सिंह ने कहा कि इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा पोस्ट करना भारतीय सेना का अपमान है. इसके अलावा उसने जो झंडा साझा किया है, वह आइएसआइएस, तालिबान और अलकायदा जैसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंधित है. यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है. मालूम हो कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होने पर विधायक सीपी सिंह ने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि रांची पुलिस ने इस मामले में सख्त और ठोस कानूनी कार्रवाई कर एक मजबूत संदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता

झारखंड में है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ, तंत्र साधना के लिए है प्रसिद्ध

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

सावधान! ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों का गैस कनेक्शन हो सकता है ब्लॉक, 3 लाख से अधिक उपभोक्ता होंगे परेशान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version