एससी, एसटी व ओबीसी का हक-अधिकार छीन कर एक विशेष समुदाय को देना चाहती है कांग्रेस : धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘कांग्रेसी गैंग’ देश में तुष्टीकरण का जहर घोल रहा है. श्री धामी गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:00 PM
an image

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘कांग्रेसी गैंग’ देश में तुष्टीकरण का जहर घोल रहा है. एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण का हक-अधिकार छीन कर एक विशेष समुदाय को देना चाहता है. ऐसे में हमें भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद की सोच को सत्ता में आने से रोकना है. श्री धामी गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री धामी ने कहा : पहले भारत कमजोर हाथों में था, लेकिन अब भारत मजबूर नहीं मजबूत हाथों में है. अपने 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है. नरेंद्र मोदी ने एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि अभिभावक के रूप में देश और देश के नागरिकों की चिंता की. लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलायीं. यह योजनाएं गारंटी के रूप में जनता तक पहुंच रही हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का सौभाग्य भी नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुआ. उन्होंने कहा : एक तरफ भाजपा विकास के लक्ष्य पर काम कर रही है, दूसरी तरफ घोटालेबाज और भ्रष्टाचारियों की फौज है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. कांग्रेस ने 60 साल तक देश के गरीबों की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरियां भरीं. सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया. यही काम आज झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. अगले तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीन ताकतवर देशों के साथ खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का उत्साह दिख रहा है, उससे मुझे उम्मीद है कि झारखंड की 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी. इस बार संजय सेठ पिछले चुनाव से ज्यादा वोट लाकर रिकॉर्ड मत से जीतनेवाले हैं. सभा को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह ने भी संबोधित किया. इसके बाद सांसद संजय सेठ रोड शो करते हुए नामांकन करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version