रांची नगर निगम : 100 दिन में सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी, तो बाहर हो जायेगी स्वच्छता कॉरपोरेशन

अपर प्रशासक संजय कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रही एजेंसी ‘स्वच्छता कॉरपोरेशन’ के पदाधिकारियों और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2025 1:17 AM
feature

रांची. राजधानी की सफाई व्यवस्था ध्वस्त चुकी है. इसे लेकर हो रही फजीहत के बाद संभवत: रांची नगर निगम के अधिकारियों की नींद टूटने लगी है. सोमवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रही एजेंसी ‘स्वच्छता कॉरपोरेशन’ के पदाधिकारियों और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. अपर प्रशासक ने एजेंसी के पदाधिकारियों को फटकार लगायी. कहा कि हालात सुधरने के बजाय दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. एजेंसी अपनी कार्यशैली में सुधार लाये और शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये. अपर प्रशासक ने अल्टीमेटम दिया, कहा- अगर 100 दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो एजेंसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा.

नहीं उठ रहा कचरा, तो 18005701235 पर करें फोन

बैठक में अपर प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की कि अगर किसी भी मोहल्ले में कचरे का नियमित उठाव नहीं होता है, तो इसकी शिकायत निगम के हेल्पलाइन नंबर-18005701235 पर दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर कचरे का उठाव करवा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version