रांची. राजधानी की सफाई व्यवस्था ध्वस्त चुकी है. इसे लेकर हो रही फजीहत के बाद संभवत: रांची नगर निगम के अधिकारियों की नींद टूटने लगी है. सोमवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रही एजेंसी ‘स्वच्छता कॉरपोरेशन’ के पदाधिकारियों और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. अपर प्रशासक ने एजेंसी के पदाधिकारियों को फटकार लगायी. कहा कि हालात सुधरने के बजाय दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. एजेंसी अपनी कार्यशैली में सुधार लाये और शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये. अपर प्रशासक ने अल्टीमेटम दिया, कहा- अगर 100 दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो एजेंसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें