रांची में तीन जगहों से हटाया गया अतिक्रमण, तोड़ी गयीं 70 से अधिक दुकानें
झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को तीन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान 70 से अधिक दुकानें तोड़ी गयीं. ये कार्रवाई रांची नगर निगम द्वारा की गयी.
By Guru Swarup Mishra | April 27, 2024 10:26 PM
रांची: रांची नगर निगम द्वारा शनिवार को सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की गयी. इसके तहत सुरेंद्रनाथ स्कूल के समीप, सदर अस्पताल के बाहर व तुपुदाना चौक से बालसिरिंग रोड में सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों को जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया. इस दौरान 70 से अधिक दुकानों के बांस-बल्ली को तोड़कर उसे जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि आगे से अगर यहां दुकान लगायी, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
एकजुट हुए दुकानदार, करने लगे विरोध रांची नगर निगम की टीम जैसे ही सुरेंद्रनाथ स्कूल के समीप पहुंची, सभी सब्जी विक्रेता एकजुट हो गये. दुकानदारों ने कहा कि वे गरीब हैं, कहां जायेंगे. यही दुकान उनकी रोजी-रोटा का जरिया है. वे अपनी दुकान यहां से नहीं हटायेंगे. इस पर निगम की टीम ने उन्हें एक घंटा का समय दिया और कहा कि आप अपनी दुकानें खाली कर लें. अन्यथा एक घंटे के बाद जेसीबी चलेगा. इसमें नुकसान आपका ही होगा. निगम की टीम का कड़ा रूप देखकर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खाली कर दी. इसके बाद जेसीबी लगाकर सभी बांस-बल्ली को तोड़ दिया गया.
सदर अस्पताल के समीप गुमटी व फूड काउंटर जब्त रांची नगर निगम की टीम ने शनिवार को सड़क किनारे के अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिया. इस दौरान 70 से अधिक दुकानें तोड़ी गयीं. इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी. वे दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें नहीं लगाएं. इस दौरान अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दुकानदार एकजुट होकर विरोध भी करने लगे, लेकिन रांची नगर निगम के पदाधिकारियों के कड़े रुख को देखते हुए वे शांत हो गए. रांची नगर निगम की टीम द्वारा इस दौरान सदर अस्पताल के समीप आठ ठेला व फूड काउंटर भी जब्त किया गया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक अस्थायी दुकानों को भी तोड़ा गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।