रांची नगर निगम दे रहा होल्डिंग टैक्स पर 10% तक की छूट, अंतिम तिथि से पहले पूरा करें ये काम

Ranchi Municipal Corporation : राजधानी रांची के होल्डिंग धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल निर्धारित समय सीमा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का होल्डिंग टैक्स का एकमुश्त भुगतान करने पर आपको 10% तक की छूट दी जायेगी. रांची नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गयी है.

By Dipali Kumari | June 3, 2025 11:52 AM
an image

Ranchi Municipal Corporation : राजधानी रांची के होल्डिंग धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल निर्धारित समय सीमा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का होल्डिंग टैक्स का एकमुश्त भुगतान करने पर आपको 10% तक की छूट दी जायेगी. रांची नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गयी है.

ऑनलाइन भुगतान पर 10% छूट

लोगों की सुविधा के लिए रांची नगर निगम की ओर से कर भुगतान के तीन माध्यम उपलब्ध करायें गये है. इसके तहत ऑनलाइन भुगतान पर 10% छूट है. इसमें नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट या निगम के व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा आरएमसी पेमेंट मित्र (मोबाइल नंबरः 8986627070) के माध्यम से टैक्स भुगतान कर सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अलग-अलग माध्यमों से भुगतान पर अलग-अलग डिस्काउंट

इसके अलावा नगर निगम मुख्यालय तथा डोरंडा अंचल कार्यालय के जन सुविधा केंद्रों पर जाकर भुगतान करने पर 7.5% की छूट प्राप्त होगी. निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के कर संग्राहकों के माध्यम से भुगतान करने पर 5% की छूट मिलेगी. वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर तथा सशस्त्र बलों से संबंधित नागरिकों को होल्डिंग टैक्स पर अतिरिक्त 5% की विशेष छूट भी प्रदान की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: श्रावणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन से की जायेगी निगरानी

आज वार्षिक पड़हा जतरा समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कई अन्य मंत्री भी करेंगे शिरकत

खुशखबरी: झारखंड में मातृ मृत्यु दर हुआ कम, शिशु मृत्यु दर में भी सुधार, कई राज्यों से बेहतर आयी रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version