ऑनलाइन भुगतान पर 10% छूट
लोगों की सुविधा के लिए रांची नगर निगम की ओर से कर भुगतान के तीन माध्यम उपलब्ध करायें गये है. इसके तहत ऑनलाइन भुगतान पर 10% छूट है. इसमें नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट या निगम के व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा आरएमसी पेमेंट मित्र (मोबाइल नंबरः 8986627070) के माध्यम से टैक्स भुगतान कर सकते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अलग-अलग माध्यमों से भुगतान पर अलग-अलग डिस्काउंट
इसके अलावा नगर निगम मुख्यालय तथा डोरंडा अंचल कार्यालय के जन सुविधा केंद्रों पर जाकर भुगतान करने पर 7.5% की छूट प्राप्त होगी. निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के कर संग्राहकों के माध्यम से भुगतान करने पर 5% की छूट मिलेगी. वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर तथा सशस्त्र बलों से संबंधित नागरिकों को होल्डिंग टैक्स पर अतिरिक्त 5% की विशेष छूट भी प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela: श्रावणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन से की जायेगी निगरानी
आज वार्षिक पड़हा जतरा समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कई अन्य मंत्री भी करेंगे शिरकत
खुशखबरी: झारखंड में मातृ मृत्यु दर हुआ कम, शिशु मृत्यु दर में भी सुधार, कई राज्यों से बेहतर आयी रिपोर्ट