होल्डिंग टैक्स में छूट पाने के लिए तुरंत करें ये काम, रांची नगर निगम ने जारी की सूचना

Ranchi Nagar Nigam News: अगर आप वित्तीय वर्ष 2025‐26 में एकमुस्त होल्डिंग टैक्स का भुगतान करते हैं तो आपको अधिकतम 10 फीसदी की छूट मिलेगी. हालांकि इसके लिए आपको ये राशि 30 जून 2025 तक जमा करनी होगी.

By Sameer Oraon | April 22, 2025 2:33 PM
feature

रांची : अगर आप भी रांची के रहने वाले हैं और होल्डिंग टैक्स में छूट पाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025‐26 के होल्डिंग टैक्स का 30 जून 2025 तक एकमुस्त भुगतान करने पर कर टैक्स की राशि में छूट देने का फैसला लिया है. हालांकि ध्यान रखने वाली बात ये है कि टैक्स में अधिकतम 10 फीसदी की ही छूट मिल सकेगी.

रांची नगर निगम ने जारी की सूचना

रांची नगर निगम ने इससे संबंधित सूचना जारी की है. लोगों की सुविधा को देखते हुए निगम कार्यालय और डोरंडा अंचल कार्यालय के जन सुविधा केंद्र में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कार्य संचालित होंगे. इसके अलावा नगर निगम की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से भी टैक्स का भुगतान किया जा सकता है. कर दाता निगम और कर संग्रहण के लिए कार्यरत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के कर संग्रहकर्ता के माध्यम से भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं.

Also Read: राशन कार्ड से जुड़ी ये बातें जान गये आप तो नहीं लगाना होगा सरकारी दफ्तर के चक्कर

कुछ दिन पहले की बैठक में होल्डिंग टैक्स पर मिलने वाली छूट को लेकर दी गयी थी जानकारी

रांची नगर निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू कुछ दिन पहले ही राजस्व शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने नये वित्तीय वर्ष 2025-26 में भुगतान होने वाले होल्डिंग टैक्स पर मिलने वाली छूट की जानकारी दी थी. इसके लिए पूरी टीम को प्रचार प्रसार करने के कहा गया था. इसके अलावा उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के भी सभी बकायेदारों को नोटिस जारी करते हुए वसूली का निर्देश दिया था. साथ ही साथ सभी वार्ड में आवासीय इमारत में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने वाले भवन मालिकों पर भी कार्रवाई को कहा था.

Also Read: Maiya Samman Yojana : अब तक अकाउंट में नहीं आये 7500 रुपए! तुरंत करें ये काम, हफ्ते भर में आ जायेंगे पैसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version