Ranchi News: 250 ग्रामीणों ने बेड़ो थाना में जमकर काटा बवाल, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और पथराव, जानें पूरा मामला
Ranchi News: रांची के बेड़ो थाना में कल शनिवार की देर रात करीब 11:30 बजे सरना धर्मावलंबियों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही पथराव भी किया. यह पूरा मामला थाना क्षेत्र स्थित महादानी मंदिर परिसर के पास सरना की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने से जुड़ा हुआ है.
By Dipali Kumari | June 1, 2025 2:40 PM
Ranchi News: राजधानी रांची के बेड़ो थाना में कल शनिवार की देर रात करीब 11:30 बजे सरना धर्मावलंबियों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान करीब 250 ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही पथराव भी किया. यह पूरा मामला थाना क्षेत्र स्थित महादानी मंदिर परिसर के पास सरना की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने से जुड़ा हुआ है. अतिक्रमण हटाने के लिए लाये गये निजी जेसीबी के चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद ग्रामीणों ने बेड़ो थाना पहुंचकर हंगामा किया. मामले में डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि पुलिस ने उग्र लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले पर कार्रवाई की जायेगी.
सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
महादानी मैदान स्थित सरना स्थल का अतिक्रमण किये जाने के विरोध में कल शनिवार को सरना धर्मावलंबियों ने सम्मेलन का आयोजन किया और स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. सरना स्थल पर अतिक्रमण मुक्त करने की मांगों के साथ सरना स्थल महादानी मैदान में बेड़ो के पहान और पुजार ने पूजा-अर्चना कर झंडा गड़ी की, जिसे लेकर दिन भर प्रशासन व सरना धर्म के अगुवा के बीच वार्ता चलती रही.
देर शाम सीओ प्रताप मिंज व डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ग्रामीणों को समझाते रहे. सीओ ने 24 घंटे के अंदर सरना स्थल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस जारी किया. जिसके बाद सरना धर्मावलंबी शांत हुए. सीओ ने कहा कि सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर चिह्नित कर दिया जायेगा. कहा कि सरना स्थल के नाम पर एक एकड़ पांच डिसमिल भूमि दर्ज है. इसके बाद सरकारी भूमि है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।