Ranchi News: रातू थाना के सब इंस्पेक्टर ले रहे थे 35000 रुपए रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार

Ranchi News|एंटी करप्शन ब्यूरो रांची ने राजधानी रांची के रातू थाना के एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर का नाम सत्येंद्र सिंह है.

By Mithilesh Jha | June 25, 2024 12:23 PM
an image

Ranchi News|रांची/रातू, अमन तिवारी/चंद्रशेखर उपाध्याय : एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की टीम ने राजधानी रांची के रातू थाना के एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर का नाम सत्येंद्र सिंह है. सत्येंद्र सिंह को एसीबी रांची की टीम ने 35000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

छोटानागपुर राज हाई स्कूल से हुई सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी

सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को रातू चट्टी स्थित छोटानागपुर राज हाई स्कूल में रिश्वत लेते हुए मंगलवार (25 जून) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इस स्कूल में मदरसा बोर्ड की परीक्षा चल रही है. यहीं पर सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई थी. उन्होंने रिश्वत देने के लिए एक महिला को यहां बुलाया था. महिला ने जैसे ही सत्येंद्र सिंह को 35,000 रुपए दिए, वहां पहले से सादे वेश में मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा.

केस कमजोर करने के लिए मांगी थी 35 हजार की रिश्वत

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम सत्येंद्र सिंह को एसीबी मुख्यालय रांची ले गई है. वहीं उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. सत्येंद्र सिंह के खिलाफ रातू थाना क्षेत्र के सूर्या नगर की रहने वाली एक महिला ने एसीबी में शिकायत की थी. महिला का नाम सबिता देवी है. वह विजय सिंह की पत्नी है. विजय सिंह पर गोली चलाने का आरोप था और उस केस को कमजोर करने के एवज में केस के आईओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) ने 35,000 रिश्वत की मांग की थी.

विजय सिंह की पत्नी सबिता देवी ने एसीबी में की थी शिकायत

विजय सिंह रिश्वत नहीं देना चाहता था. लेकिन, आईओ बार-बार रिश्वत देने का दबाव बना रहा था. परेशान होकर विजय सिंह की पत्नी सबिता देवी ने एंटी करप्शन ब्यूरो रांची में इसकी शिकायत की. एसीबी की टीम ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया शिकायत को सही पाया. इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप बिछाया और सबिता देवी को रिश्वत देने के लिए सत्येंद्र सिंह के पास सीएन राज हाई स्कूल भेजा. यहां महिला ने जैसे ही सत्येंद्र सिंह को रिश्वत के पैसे दिए, एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा.

Read Also

झारखंड मंत्रालय में एसीबी ने मारा छापा रिश्वत ले रहे दो कर्मियों को किया गिरफ्तार

शिक्षक से घूस ले रहे बीपीओ को एसीबी ने किया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version