Ranchi News : हिरासत में लिया गया सिरमटोली फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाला युवक, सबसे मांगी माफी
Ranchi News : रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट करने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है. युवक को फ्लाईओवर पर परेड भी कराया गया. इस दौरान युवक ने सभी से अपनी गलती के लिए माफी मांगी.
By Dipali Kumari | June 9, 2025 5:47 PM
Ranchi News : राजधानी रांची के नवनिर्मित सिरमटोली फ्लाईओवर ब्रिज (कार्तिक उरांव फ्लाईओवर) पर बाइक से खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को आज सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने हिरासत में लिया. युवक को फ्लाईओवर पर परेड भी कराया गया. साथ ही युवक को ट्रैफिक नियमों और स्टंट से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया.
युवक ने लोगों से मांगी माफी
रांची ट्रैफिक पुलिस ने इससे संबंधित एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवक अपनी गलती के लिए पुलिस और अन्य सभी लोगों से माफी मांग रहा है. युवक ने लोगों को सड़क पर स्टंट करने से भी मना किया और बताया कि इस तरह के स्टंट से सड़क पर चलने वाले दूसरों लोगों को भी परेशानी होती है.
बीते दिनों वायरल वीडियो में सिरमटोली फ्लाईओवर पर स्टंट करते दिखे युवक को ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सहित हिरासत में लिया। आज उसे फ्लाईओवर पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और स्टंट से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया।@ranchipolice@JharkhandPolice@DIG_Ranchipic.twitter.com/N8trchjMQQ
— Ranchi Traffic Police (@TrafficRanchi) June 9, 2025
मालूम हो युवक ने शनिवार 7 जून की रात सिरमटोली फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट किया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा था. मामले में मंत्री दीपक बरुआ ने ट्रैफिक एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया था. रांची ट्रैफिक पुलिस ने मामले पर त्वरित एक्शन लेते हुए युवक के बाइक को कल रविवार को ही जब्त किया था. इसके बाद आज सोमवार को युवक को हिरासत में लिया गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।