रांची के इस इलाके में खुलेआम चल रहा ब्राउन शुगर का धंधा, नशे के चंगुल में फंस रहे स्टूडेंट्स

Ranchi News: रांची के कांके रोड में खुलेआम ब्राउन शुगर का धंधा चल रहा है. नशे के कारोबारी स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को अपना शिकार बना रहे हैं. स्थानीय लोग भी इससे काफी परेशान हैं. आक्रोशित लोगों ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

By Rupali Das | May 10, 2025 2:02 PM
feature

Ranchi News: राजधानी रांची के कांके रोड में ब्राउन शुगर का कारोबार फैलता जा रहा है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी नशे के व्यापारी युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कांके रोड के गांधीनगर इलाके के पीछे स्थित धावा नगर में खुलेआम नशे का अवैध व्यापार चल रहा है. यहां स्थित सामुदायिक भवन नशे के कारोबारियों का अड्डा बन चुका है. यहां दिन-रात नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. इस जगह स्कूल-कॉलेज के बच्चे भी नशा करते दिख जाते हैं. धीरे-धीरे नशे का यह कारोबार सुखदेवनगर थाना, चुटिया, चडरी, गुदड़ी और मोरहाबादी सहित कई इलाकों तक फैल गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस की निष्क्रियता बनी चिंता का विषय

मामले के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है. धावानगर के लोगों ने उपायुक्त, डीआइजी सह एसएसपी, सिटी एसपी से भी कई बार लिखित शिकायत की है. लेकिन नशे का धंधा अब भी चल रहा है. शिकायतों के बाद जांच की जिम्मेदारी गोंदा थाना को दी जाती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोंदा थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी है. पुलिस गश्ती दल और टाइगर मोबाईल के जवान वहां आते तो है, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती.

महिलाओं की बढ़ी मुश्किलें

इधर, नशे का केंद्र बन चुके सामुदायिक भवन में पहले आयुष्मान भारत योजना के तहत अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते थे. लेकिन अब यहां महिलाओं का आना-जाना लगभग बंद हो गया है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि महिलायें शाम को सामुदायिक भवन के पास स्थित मंदिर में भी जाने से परहेज करती हैं.

इसे भी पढ़ें धनबाद से चलायी जायेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, इन तीर्थस्थलों के करायेगी दर्शन

स्थानीय लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मामले को लेकर धावा नगर के लोगों का कहना है कि पहले कांके रोड का ही एक युवक सामुदायिक भवन में नशे का कारोबार करता था. लेकिन अब बाहर से दो लड़के नशे का अवैध धंधा चलाते हैं. इनके ग्राहक स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रायें हैं. बार-बार मामले की जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. यहां आने के बाद पुलिस केवल खानापूर्ति कर वापस चली जाती है. अगर प्रशासन नशे के व्यापार को बंद करने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो स्थानीय लोग आंदोलन करने के लिये बाध्य हो जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

मोरहाबादी में इंदौर की तर्ज पर होगा फूड हब का विकास, नगर निगम प्रशासक ने दिये निर्देश

भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ायी गयी देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा, डिपार्चर टाइम से तीन घंटे पहले होगी इंट्री

नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से रांची और गुमला बाहर, केंद्र ने भेजा गृह सचिव और डीजीपी को पत्र

मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version