रांची में ऑटो चालकों से रोजाना कौन कर रहा वसूली ? ट्रैफिक एसपी के पास पहुंचा मामला

Ranchi News : रांची में जाकिर हुसैन पार्क के पास प्रतिदिन ऑटो चालकों से 50 रुपए की अवैध वसूली की जाती है. रुपए देने से मना करने पर ऑटो चालकों को लाठी-डंडा दिखा कर डराया-धमकाया जाता है. अवैध वसूली से ऑटो चालकों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में रांची जिला ऑटो चालक यूनियन ने ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली को ज्ञापन सौंपा है.

By Dipali Kumari | April 18, 2025 1:38 PM
an image

Ranchi News : राजधानी रांची के रातू रोड चौक में जाकिर हुसैन पार्क के पास ऑटो चालकों से अवैध वसूली की जा रही है. अवैध वसूली करने वाला कोई गुंडा-मवाली नहीं, बल्कि एक ट्रैफिक हवलदार है. जाकिर हुसैन पार्क के पास प्रतिदिन ऑटो चालकों से 50 रुपए की अवैध वसूली की जाती है. इस संबंध में रांची जिला ऑटो चालक यूनियन ने ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली को ज्ञापन सौंपा है.

चालकों को लाठी-डंडा दिखा कर होती है वसूली

रांची जिला ऑटो चालक यूनियन ने जाकिर हुसैन पार्क के पास तैनात ट्रैफिक हवलदार मुखदेव राम पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है. यूनियन के अनुसार प्रतिदिन वहां से गुजरने वाले ऑटो चालकों से 50 रुपए की अवैध वसूली की जाती है. रुपए देने से मना करने पर हवलदार द्वारा ऑटो चालकों को लाठी-डंडा दिखा कर डराया-धमकाया जाता है. इतना ही नहीं कई बार हवलदार अभद्र भाषा और लाठी का भी प्रयोग करते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

वसूली नहीं रुकने पर आंदोलन को चेतावनी

हवलदार द्वारा किये जा रहे अवैध वसूली से ऑटो चालकों में काफी आक्रोश है. अवैध वसूली की जानकारी मिलने के बाद रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. यूनियन ने हवलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अवैध वसूली नहीं रुकने पर यूनियन ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें

एक्शन मोड में मंत्री इरफान अंसारी, रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को किया बर्खास्त, कहा- मंत्री बनने नहीं, सिस्टम सुधारने आया हूं

जमशेदपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर की महिला इंचार्ज पर कुदाल से जानलेवा हमला

आधे घंटे में 3 अलर्ट, दुमका समेत में 5 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version