संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, कहा- संविधान के अनुसार नहीं चल रहा देश

Ranchi News: कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संविधान बचाओ रैली को लेकर बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि देश में शासन व्यवस्था संविधान के अनुसार नहीं चल रही है. साथ ही विद्यार्थियों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

By Rupali Das | April 28, 2025 8:00 AM
feature

Ranchi News: राजधानी रांची में 3 मई को कांग्रेस संविधान बचाओ रैली का आयोजन करने वाली है. महारैली को लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कांग्रेस भवन में अग्रणी संगठनों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की शासन व्यवस्था संविधान के अनुसार नहीं चल रही है. संविधान के प्रावधानों को कुचला जा रहा है और तानाशाही रवैये के साथ निरंकुश शासन प्रणाली अपनायी जा रही है.

परोक्ष रूप से न्यायपालिका को धमकाने का प्रयास- केशव महतो कमलेश

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश के छात्रों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के अधिकारों का हनन हो रहा है. छात्रों के भविष्य, युवाओं के सपने, महिलाओं के सम्मान और नागरिकों के आत्मसम्मान को कुचला जा रहा है. अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरे लोगों की आवाज को नहीं सुना जा रहा है. साथ ही अब न्यायपालिका को भी परोक्ष रूप से धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा संविधान को नहीं मानने वालों के द्वारा संविधान की मूल प्रस्तावना को तार तार करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कांग्रेस सशक्त रूप से इसके विरोध में खड़ी है. कांग्रेस पार्टी उनके इरादों को जन सहयोग से पूरा नहीं होने देगी.

संवैधानिक अधिकारों की मिलेगी जानकारी

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने जानकारी दी कि पार्टी ने अग्रिम मोर्चा संगठनों को संविधान को लेकर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, युवाओं, महिलाओं और किसानों के बीच विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसलिए अगले 40 दिनों तक राज्य में संविधान बचाओ अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को संवैधानिक अधिकारों की जानकारी देना होगा.

ये रहे बैठक में मौजूद

कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप तुलस्यान, जयशंकर पाठक, संजय पांडेय, अमूल्य नीरज खलखो, आलोक कुमार दुबे, राजेश गुप्ता छोटू, अभिलाष साहू, शकील अंसारी, राजन वर्मा, राकेश किरण महतो, कुमार राजा, राकेश महतो, विनय उरांव, सूर्यकांत शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे.

Also Read: Dhanbad News: धर्माबांध बंगाली कोठी में नहीं पहुंची टीम, अवैध कोयला उठा ले गये धंधेबाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version