Ranchi News: गागी गांव में ज्ञानशाला समर कैंप में बच्चों की क्रियेटिविटी को मिला प्रोत्साहन

Ranchi News: ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy), शारीरिक स्वच्छता और सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी. कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को दैनिक जीवन में अपनायी जा सकने वाली सरल, लेकिन प्रभावशाली स्वास्थ्य संबंधी आदतों से अवगत कराया गया.

By Mithilesh Jha | June 1, 2025 9:54 PM
feature

Ranchi News: कांके प्रखंड के गागी गांव में आज आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय ज्ञानशाला समर कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम गागी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 33 बच्चों और 16 ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

सभी प्रतिभागियों को दिया गया सर्टिफिकेट

समर कैंप के दौरान बच्चों के लिए ड्राइंग कॉम्पीटिशन और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इससे उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिला. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) और पुरस्कार प्रदान किए गए.

महिलाओं को दी डिजिटल लिटरेसी की जानकारी

ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy), शारीरिक स्वच्छता और सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी. कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को दैनिक जीवन में अपनायी जा सकने वाली सरल, लेकिन प्रभावशाली स्वास्थ्य संबंधी आदतों से अवगत कराया गया.

झारखंड की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन से स्नेहा मिश्रा, डॉ निमिषा श्रीवास्तव और शुभ्रा तिवारी उपस्थित थीं. इन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उन्हें जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर की जाती है.

इसे भी पढ़ें

Monsoon Tracker: मानसून की रफ्तार हुई धीमी, अब 10 जून के बाद पहुंचेगा झारखंड

Deoghar News : बिजली विभाग ने शुरू की मेले की तैयारी, बदले जायेंगे नंगे तार, लगेंगे स्मार्ट मीटर

Political News : रिम्स-टू के निर्माण में अब खून-खराबे पर उतारू हो गयी है सरकार : भाजपा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version