इंग्लैंड और मलयेशिया से आई बेटियों ने किया पिता का अंतिम संस्कार, अर्थी को कंधा भी दिया

Ranchi News: झारखंड की 2 बेटियां अपने पापा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मलयेशिया और इंग्लैंड से रांची आईं. पिता की अर्थी को कंधा दिया और मुखाग्नि देकर पापा की अंतिम इच्छा भी पूरी की.

By Mithilesh Jha | January 8, 2025 11:18 AM
an image

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में एक रिटायर्ड सिविल इंजीनियर का निधन हो गया. सूचना मिली, तो इंग्लैंड और मलयेशिया में रहने वाली उनकी 2 बेटियां रांची आईं और पिता का अंतिम संस्कार किया. सात समंदर पार से आकर बेटियों ने अपने पिता को कंधा दिया. श्मशान घाट में मुखाग्नि भी दी. दीपाटोली में रहने वाले रिटायर्ड सिविल इंजीनियर अनिरुद्ध कुमार (77) का 3 जनवरी 2025 को निधन हो गया था.

पिता के निधन की खबर सुनकर रांची आईं दिव्या और निशा

इसकी सूचना विदेश में रहने वाली उनकी बेटियों को मिली, तो वे दूसरे ही दिन विमान से झारखंड पहुंचीं और पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. बड़ी बेटी दिव्या कुमारी इंग्लैंड में और छोटी बेटी निशा कुमारी मलयेशिया में रहतीं हैं. दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अनिरुद्ध कुमार का कोई बेटा नहीं है.

बेटियों ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा

अनिरुद्ध कुमार खुद इंजीनियर थे. इसलिए अपनी दोनों बेटियों को भी इंजीनियर बनाया. दोनों की नौकरी विदेश में लग गयी. दोनों बेटियों ने विदेश में ही शादी भी कर ली. पिता की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मृत्यु हो, तो बेटियां ही कंधा और मुखाग्नि दें. इसलिए दोनों बेटियां पिता की इच्छा पूरी करने के लिए झारखंड लौटीं.

रांची का ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वीडियो कॉल करके हालचाल लेतीं थीं बेटियां

पिता की अर्थी लेकर श्मशान घाट पहुंचीं और उनका अंतिम संस्कार किया. छोटी बेटी निशा कुमारी ने पिता को मुखाग्नि दी. अनिरुद्ध कुमार दीपाटोली सरोजनी गार्डेन स्थित आवास में रहते थे. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. दोनों बेटियां हर दिन वीडियो कॉल करके उनका हालचाल लेती थीं.

इसे भी पढ़ें

8 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

रामगढ़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंदा, चालक समेत 4 की मौत

रांची-टाटा NH-33 पर बाघ देखे जाने की खबर से चांडिल और चौका में दहशत, WII की टीम पहुंची

Petrol Price Today: 8 जनवरी 2025 को झारखंड में बदल गए पेट्रोल के भाव, जानें आपके यहां 1 लीटर पेट्रोल का भाव कितना है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version