Ranchi News: हातमा जंगल के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मामा-भांजे की मौत

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के हातमा जंगल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें मामा-भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Mithilesh Jha | June 9, 2024 2:45 PM
an image

Table of Contents

Ranchi News|चान्हो (रांची), तौफीक आलम : रांची में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत हो गई. 2 अन्य घायल लोग हो गए हैं. मृतकों की पहचान सालिस अंसारी और मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी के रूप में हुई है. सालिस अंसारी अपने भांजे मंसूर आलम उर्फ सद्दाम के साथ अपनी भांजी की मंगनी के लिए मांडर से सामान लेकर बुढ़मू जा रहा था.

Ranchi के मांडर-बुढ़मू रोड पर हातमा जंगल के पास हुआ हादसा

इसी दौरान मांडर-बुढ़मू रोड पर हातमा जंगल के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार पर सवार मांडर के कंजिया निवासी सालिस अंसारी (35) व बुढ़मू के मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी (23) की मौके पर ही मौत हो गयी. रातू हुरहुरी के हजरत अंसारी (38) व बुढ़मू के आशिक अंसारी घायल हुए हैं.

बुढ़मू के मंसूर आलम की बहन की मंगनी की चल रही थी तैयारी

घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. बताया जा रहा है कि राजधानी रांची के बुढ़मू निवासी मंसूर आलम के घर में रविवार को उसकी बहन की मंगनी होनी थी. उसकी तैयारी को लेकर वह अपने बहनोई रातू हुरहुरी के हजरत अंसारी व बुढ़मू के आशिक अंसारी के साथ कार में कुछ सामान लेने मांडर आया था.

इसे भी पढ़ें

रांची में अनियंत्रित होकर पलटी बस, खलासी की मौत, कई यात्री घायल

रांची में बदला मौसम, आंधी में विशाल पेड़ वाहनों पर गिरने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर, रिम्स में भर्ती

मंसूर ने मांडर में मामा के साथ की सामान की खरीदारी

मांडर में उसने अपने मामा कंजिया निवासी सालिस अंसारी के साथ सामान की खरीददारी की. इसके बाद मामा को साथ लेकर ही कार में बुढ़मू जा रहा था. इसी क्रम में हातमा जंगल के निकट मोड़ पर कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. मौके पर ही मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी पिता सेराज अंसारी एवं सालिस अंसारी पिता सत्तार अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी.

कार चला रहे हजरत अंसारी को आयी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

हादसे में कार चला रहे हजरत अंसारी को गंभीर चोट आयी है. उसे मांडर में प्राथमिक उपचार के बाद रांची ले जाया गया. परिजनों के अनुसार, मृतक मंसूर आलम अविवाहित था और बुढ़मू में किराने की दुकान चलाता था. वहीं, सालिस अंसारी टेम्पो चालक था और अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके तीन बच्चे हैं.

इसे भी पढ़ें

रांची में चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Ranchi News: रातू रोड में सिटी राइड बस ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

झारखंड: सड़क हादसे में रांची के चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे

रांची के मैक्लुस्कीगंज में सड़क हादसा, दो दोस्तों की मौत, एक सुरक्षित, एक ही बाइक से रील बनाने गए थे नकटा पहाड़

झारखंड: सड़क हादसे में रांची के चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version