आमस : प्रखंड क्षेत्र के साव निवासी 75वर्षीय एक संगीतकार की शुक्रवार रात रांची में कोरोना से मौत के बाद साव में शोक की लहर दौड़ गयी है. साव कला पंचायत के मुखिया जय प्रकाश मांझी ने बताया कि मृतक बड़े संगीतकार थे. वह एक सप्ताह पूर्व ही साव स्थित घर आये थे. बताया जाता है कि साव से लौटने के बाद रांची में तबीयत खराब हुई. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इलाज के दौरान शुक्रवार की रात रांची में ही मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें