नगड़ी और कांके से होगी शुरुआत
7 दिवसीय इस निःशुल्क कैंप की शुरुआत नगड़ी और कांके से होगी. कैंप के दूसरे दिन बुकरू और कांके में कैंप लगाया जायेगा. तीसरे दिन संग्रामपुर और कांके, चौथे दिन कटहल मोड़, पांचवे दिन नगड़ी और पिस्का मोड़, छठे दिन जगन्ननाथपुर और धुर्वा, सातवें दिन तिरिल और धुर्वा में निःशुल्क कैंप लगाये जायेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कैंप में क्या होगा खास ?
इस कैंप में मुख्य रूप से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में उनके उत्थान और उन्हें मुफ्त सलाह व सहायता देने का कार्य किया जायेगा. कैंप में लगभग 15-20 छात्र व छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें मुख्य रूप से अम्बेश चौबे, सचिन आनंद, संजुक्ता बैनर्जी, आंचल, खुशनुमा, महाविष,अमन, अमर, आर्यन, दीपक, जैस्मिन, सत्या, हनी सिंह, सचिन, बबलू एवं अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कूल अंदाज में मछली पकड़ते नजर आये माही
लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 30 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
Crime News: बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही महिला से 50 हजार रुपये की छिनतई