रांची में विभिन्न जगहों पर लगेगा 7 दिवसीय निःशुल्क लीगल कैंप, मिलेगी कानूनी सहायता और सलाह

Ranchi News: इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज, रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा 7 दिवसीय निःशुल्क लिगल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह विशेष कैंप 1 जून से 7 जून तक चलेगा. इसमें सभी प्रकार की कानूनी सहायता व मुफ्त विधिक सलाह दी जायेगी.

By Dipali Kumari | May 30, 2025 5:05 PM
feature

Ranchi News: इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज, रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा 7 दिवसीय निःशुल्क लीगल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह विशेष कैंप 1 जून से 7 जून तक चलेगा. जिसमें इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी लीगल एआईडी इंचार्ज डॉ बिमल कुजूर के साथ निदेशक डॉ मयंक मिश्रा के देखरेख में अलग -अलग गांवों में जाकर कैंप लगायेंगे. इसमें सभी प्रकार की कानूनी सहायता व मुफ्त विधिक सलाह दी जायेगी.

नगड़ी और कांके से होगी शुरुआत

7 दिवसीय इस निःशुल्क कैंप की शुरुआत नगड़ी और कांके से होगी. कैंप के दूसरे दिन बुकरू और कांके में कैंप लगाया जायेगा. तीसरे दिन संग्रामपुर और कांके, चौथे दिन कटहल मोड़, पांचवे दिन नगड़ी और पिस्का मोड़, छठे दिन जगन्ननाथपुर और धुर्वा, सातवें दिन तिरिल और धुर्वा में निःशुल्क कैंप लगाये जायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कैंप में क्या होगा खास ?

इस कैंप में मुख्य रूप से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में उनके उत्थान और उन्हें मुफ्त सलाह व सहायता देने का कार्य किया जायेगा. कैंप में लगभग 15-20 छात्र व छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें मुख्य रूप से अम्बेश चौबे, सचिन आनंद, संजुक्ता बैनर्जी, आंचल, खुशनुमा, महाविष,अमन, अमर, आर्यन, दीपक, जैस्मिन, सत्या, हनी सिंह, सचिन, बबलू एवं अन्य शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कूल अंदाज में मछली पकड़ते नजर आये माही

लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 30 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Crime News: बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही महिला से 50 हजार रुपये की छिनतई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version