Ranchi News : कटहल मोड़ में होमगार्ड जवान पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सड़क पर कराई गई परेड

Ranchi News : कटहल मोड़ में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट में शामिल 2 आरोपियों को आज रविवार को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद राजधानी की सड़कों पर परेड भी कराया गया. मारपीट की इस घटना में एक होमगार्ड जवान बुरी तरह से घायल हो गये थे.

By Dipali Kumari | June 15, 2025 5:35 PM
feature

Ranchi News : राजधानी रांची के कटहल मोड़ में बीते दिनों 9 जून को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट में शामिल 2 आरोपियों को आज रविवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अंश कुमार और अखिलेश कुमार शामिल हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद राजधानी की सड़कों पर परेड भी कराया गया.

पत्थर से होमगार्ड जवान पर हुआ था हमला

9 जून को कटहल मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और ऑटो ड्राइवर के बीच हुई झड़प में एक होमगार्ड जवान बुरी तरह से घायल हो गये थे. आरोपी ने होमगार्ड जवान पर पीछे से पत्थर फेंककर हमला किया था. पत्थर जवान के सिर पर लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. होमगार्ड जवान का नाम रोहित गंझू है. वह झारखंड के चतरा जिले का रहनेवाला है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और ऑटो ड्राइवर के बीच हुई इस झड़प का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि रांची के कटहल मोड़ पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक ऑटो चालक को पकड़कर ला रहे हैं. इसी दौरान चौक पर मौजूद अन्य ऑटो ड्राइवर वहां जुट जाते हैं और ट्रैफिक पुलिकर्मियों के साथ मारपीट करने लगते हैं. कुछ देर के लिए कटहल मोड़ रणक्षेत्र में तब्दील दिखता है. आस-पास से अन्य गाड़ियां गुजर रही हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ ऑटो ड्राइवर मारपीट कर रहे हैं. दिनदहाड़े ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिकर्मियों और होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट की. आखिर में एक ऑटो चालक ने होमगार्ड जवान पर पीछे से पत्थर से सिर पर हमला बोल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें

दूसरे राज्यों में पढ़ने के लिए झारखंड सरकार देती है पैसे, टेंशन फ्री होकर बच्चे करते हैं पढ़ाई, जानिये कैसे मिलता है लाभ

Kal Ka Mausam : झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

हेलिकॉप्टर हादसे पर मंत्री इरफान अंसारी ने उठाये गंभीर सवाल, केंद्रीय मंत्री से कर दी इस्तीफे की मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version